एमबी हॉस्पिटल के मुख्य द्वार पर स्थित सड़क को पार करने के लिए ’फुट ओवर ब्रिज’ के निर्माण का प्रस्वाव
जिला कलक्टर की अध्यक्षता में ’जिला स्तरीय यातायात प्रबन्धन समिति’ की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें शहर एवं जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह के आयोजन के साथ ही सुगम यातायात एवं परिवहन व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए निम्नांकित निर्णय लिए गये महाराणा भोपाल चिकित्सालय के मुख्य द्वार पर स्थित सड़क को पार करने के लिए ’फुट ओवर ब्रिज’ के निर्माण के प्रस्वाव तैयार करने हेतु कन्सलटेंट की सेवाएँ लिए जाने का निर्णय लिया गया।
जिला कलक्टर की अध्यक्षता में ’जिला स्तरीय यातायात प्रबन्धन समिति’ की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें शहर एवं जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह के आयोजन के साथ ही सुगम यातायात एवं परिवहन व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए निम्नांकित निर्णय लिए गये
उदयपुर शहर के लिए ट्रेफिक व्यवस्था को सुचारू करने के उद्देश्य से आमजन से प्राप्त लगभग 350 से अधिक सुझावों के परीक्षण के लिए पाँच सदस्यीय समिति का गठन किया गया जिसमें डॉ मन्नालाल रावत, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी, उदयपुर, संजीव, अधीक्षण अभियंता, नगर विकास प्रन्यास, उदयपुर, भंवर सिंह, उपाधीक्षक, यातायात पुलिस, उदयपुर, मनीष, अधिषाषी अभियंता, नगर निगम, उदयपुर एवं शंभू जैन, मनोनित सदस्य, जिला स्तरीय यातायात प्रबंधन समिति, उदयपुर सम्मिलित है। यह समिति प्राप्त सुझावों के आधार पर शहर का भ्रमण करते हुए 1 माह में प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी।
शहर में विभिन्न स्थानों पर लम्बे समय से जर्जर अवस्था में पड़े हुए लगभग 400 से अधिक वाहन जो यातायात को बाधित करते है एवं आमजन के लिए दुर्घटनाओं का कारण बने हुए है, के सम्बन्ध में निर्णय लिया गया कि पुलिस विभाग द्वारा इन वाहनों को पुलिस एक्ट की धारा 38 के तहत जब्त किया जावे एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही की जावे।
महाराणा भोपाल चिकित्सालय के मुख्य द्वार पर स्थित सड़क को पार करने के लिए ’फुट ओवर ब्रिज’ के निर्माण के प्रस्वाव तैयार करने हेतु कन्सलटेंट की सेवाएँ लिए जाने का निर्णय लिया गया।
शहर के बाहरी क्षेत्र में विकसित हो रही काॅलोनियों के 30 फीट से अधिक चैड़ाई वाली सड़कों पर सुरक्षित यातायात प्रवाह के लिए रम्बल स्ट्रिप, उचित मानक के स्पीड़ ब्रेकर एवं अन्य ज़रूरी साईन बोर्ड लगाए जाऐंगे।
दिनांक 23 अप्रेल से 30 अप्रेल तक आयोजित होने वाले 29 वाँ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के सम्बन्ध में कार्ययोजना को अनुमोदित किया गया। इस कार्ययोजना के अनुसार सप्ताह का आगाज यातायात पुलिस द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यक्रम से किया जावेगा। इस दिन सड़क सुरक्षा रैली का आयोजन एवं सड़क सुरक्षा प्रदर्शनी की शुरूआत की जाएगी। सप्ताह के दौरान पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा जिले के सभी ट्रेक्टर ट्रोलियों पर रिफ्लेक्टिव टेप चस्पा की जावेगी तथा विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित जन जागरूकता कार्यक्रम, ब्लैक स्पाॅट्स के सुधार, काव्य गोष्ठी, प्रवर्तन कार्य तथा विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों के आयोजन के सम्बन्ध में विभागवार प्रभारियों की नियुक्ति की गई।
जिला कलक्टर ने निर्देश दिये कि माध्यमिक शिक्षा विभाग सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान प्रतिदिन आयोजित प्रार्थना सभा में सड़क सुरक्षा के दस स्वर्णिम नियमों एवं अच्छा मददगार पोस्टर्स/सूचनाओं पर अधिकाधिक चर्चा करें एवं सड़क सुरक्षा क्लब्स से जुड़े विद्यार्थियों का प्रशिक्षण सुनिश्चित करें। ब्लैक स्पोट्स सुधार एवं रोड़ सेफ्टी आॅडिट सम्बन्धि कार्य इसी अवधि में पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।
जिला पुलिस द्वारा पुरे जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान सीएलजी बुलाई जावे जिसका प्रमुख मुद्दा सड़क सुरक्षा हो। इस बैठक में आवश्यक रूप से उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग के स्थानीय अधिकारी भाग लेवे। उपखण्ड स्तर पर उपखण्ड अधिकारी एवं उपाधीक्षक पुलिस सड़क सुरक्षा विषय को लेकर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान प्रतिदिन सम्बन्धित हित-धारक समुहों के साथ ही सरकार के स्थानीय जिम्मेदार अधिकारियों के साथ प्रतिदिन अलग-अलग मार्गों पर भ्रमण करें एवं सुरक्षित यातायात के लिए आवश्यक समाधान करें।
चिरवा घाटे में स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 से मेवाड़ बायो-डाईवरसिटी पार्क की ओर मुड़ने के स्थान को ओर अधिक सुरक्षित बनाने के उद्देष्य से राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को निर्देष दिये कि आगामी एक माह में उचित स्थान पर मिडियन का निर्माण करें।
महाराणा प्रताप हवाई-अड्डे के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 76 पर दुर्घटना की संभावना को कम करने के उद्देष्य से चित्तौड़गढ़ से उदयपुर की ओर आने वाले मार्ग पर मिडियन से 50 मीटर पूर्व से निर्धारित मानकों के अनुरूप रम्बल स्ट्रिप एवं आवष्यक साईन बोर्ड लगाए जावे। इसी प्रकार की व्यवस्था चित्तोड़ की ओर जाने वाले मार्ग पर भी किये जाने के निर्देश दिये गये।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal