वनौषधि का संरक्षण एवं संवर्धन आवश्यक-औदीच्य


वनौषधि का संरक्षण एवं संवर्धन आवश्यक-औदीच्य

ध्राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिंधी बाजार में विश्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रम के तहत अरावली क्षेत्र में पाई जाने वाली वनौषधियों की प्रदर्शनी का उद्घाटन शुक्रवार को आयुर्वेद विभाग के जिला अधिकारी डॉण् मांगीलाल गर्ग एवं ज्योतिष पंण् उमेशचन्द्र गौड़ द्वारा किया।

 

ध्राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिंधी बाजार में विश्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रम के तहत अरावली क्षेत्र में पाई जाने वाली वनौषधियों की प्रदर्शनी का उद्घाटन शुक्रवार को आयुर्वेद विभाग के जिला अधिकारी डॉण् मांगीलाल गर्ग एवं ज्योतिष पंण् उमेशचन्द्र गौड़ द्वारा किया।

प्रदर्शनी में 80 तरह की जड़ी बूटियों के गुणए उपयोग एवं महत्व की जानकारी पोस्टरों के माध्यम से दर्शायी गई हैं।

औषधालय प्रभारी शोभालाल औदीच्य ने बताया कि वनौषधि का संरक्षण एवं संवर्धन के साथ ही लुप्त हो रही औषधियों को अधिक से अधिक खेती कर इसका उपयोग करना चाहिए और साथ ही इनके संरक्षण हेतु अधिक से अधिक औषधीय पौधे लगाने चाहिए। साथ ही जैविक खाद का प्रयोग कर मानव समाज को होने वाले गम्भीर रोगों से बचाया जा सकता है।यह प्रदर्शनी औषधालय के योग कक्ष में आम जनता के लिए

प्रातः 9 से 12 बजे तक व सांय 5 से 7 बजे तक खुली रहेगी। औषधालय सिंधी बाजार में 21 दिवसीय योग शिविर के पांचवे दिन महिलाओं में योग द्वारा विभिन्न बीमारियों से बचने के उपाय बताये। आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉण् शोभालाल औदीच्य ने बताया कि आज जो 60 साल बाद आने वाली बीमारियां अब 25 साल की उम्र में ही शुरू हो जाती है। इसये बचाव लिए व्यक्तियों को भारतीय जीवन शैली को आत्मसात करना होगा।

उन्होंने बताया कि व्यक्ति को प्रतिदिन कैल्शियम युक्त आहार अमरूदए केलाए दूधए दहीए आंवला आदि का सम्यक् प्रयोग करने से जॉइन्ट्स पेन जैसे रोगों से बचा जा सकता है।

डॉ ओदीच्य ने बताया कि आरोग्य दिवस के अन्तर्गत 69वां डायबिटीज का निःशुल्क जांच शिविर आज प्रातः 9 से 11 बजे तक आयोजित किया जायेगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags