युवा आम जनता को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाएं: गरासिया


युवा आम जनता को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाएं: गरासिया

खेल एवं युवा मामलात राज्यमंत्री मांगीलाल गरासिया ने युवाओं से सामाजिक सरोकारों के साथ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से आम जनता को राहत दिलाने में सहयोग करने का आहवान किया है। गरासिया शुक्रवार को गोगुन्दा तहसील की सुदूर आदिवासी बहुल छाली ग्राम पंचायत में नेहरु युवा केन्द्र एवं ग्राम पंचायत के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित […]

 

युवा आम जनता को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाएं: गरासिया खेल एवं युवा मामलात राज्यमंत्री मांगीलाल गरासिया ने युवाओं से सामाजिक सरोकारों के साथ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से आम जनता को राहत दिलाने में सहयोग करने का आहवान किया है।

गरासिया शुक्रवार को गोगुन्दा तहसील की सुदूर आदिवासी बहुल छाली ग्राम पंचायत में नेहरु युवा केन्द्र एवं ग्राम पंचायत के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित महानरेगा कलस्टर खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार ने महानरेगा योजना में रोजगार के साथ शिक्षा, सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ-साथ छात्रा-छात्राओं को प्रोत्साहन हेतु खेलकूद प्रतियोगिता के लिए भी प्रावधान हैं, जिसका फायदा आम लोगों तक कैसे पहुंचे यह वहां कार्यकारी एजेंसी पर निर्भर करता है और छाली ग्राम पंचायत ने इस ओर सराहनीय प्रयास किये हैं।

गरासिया ने कहा कि आम जनता से जुड़ी जन समस्याओं के मौके पर ही निपटारे के लिए राज्य सरकार ने आगामी जनवरी माह में प्रशासन गांवों के संग अभियान की तैयारी की है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि अपने परिवार में 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवक-युवतियों का नाम मतदाता सूचियों में जोड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है जिसमें जागरूक रहकर नाम जुड़वाएं।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने छाली ग्राम पंचायत के विभिन्न गांवों को शुद्ध पेयजल उपलबध करने के लिए दो करोड़ रुपये की स्वीकृति दी हैं तथा इसके टेण्डर भी हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि बारिश के सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं जिसके मरम्मत कराने के प्रयास किये जा रहे हैं और उम्मीद जतार्इ कि जल्दी ही यह कार्य भी प्रारंभ हो सकेगा।

इस अवसर पर गोगुन्दा पंचायत समिति के पूर्व प्रधान लालसिंह झाला, क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष हरीसिंह झाला, पड़ावली खुर्द के सरपंच देवीलाल दायमा, छाली सरपंच रामसिंह, पूर्व उप सरपंच पन्नालाल मेघवाल, चंदनसिंह पडि़यार ने भी समारोह को संबोधित किया ।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags