400 से अधिक मूक बधिर बच्चों को भोजन कराया
आदिनाथ युवा संस्थान ने अपने स्थापना दिवस पर प्रतिवर्ष की भांति आज हिरणमगरी सेक्टर 11 स्थित आदिनाथ भवन अंध, मूक बधिर, दिव्यांग, अनाथ व असहाय अलग-अलग संस्थानों व स्कूलों के लगभग 500 बालकों को भोजन करवाया गया।
आदिनाथ युवा संस्थान ने अपने स्थापना दिवस पर प्रतिवर्ष की भांति आज हिरणमगरी सेक्टर 11 स्थित आदिनाथ भवन अंध, मूक बधिर, दिव्यांग, अनाथ व असहाय अलग-अलग संस्थानों व स्कूलों के लगभग 500 बालकों को भोजन करवाया गया।
संस्थान के संरक्षक अशोक शाह ने बताया कि सभी बच्चों को प्रातः बसों से आदिनाथ भवन लाया गया, आते ही सबसे पहले बालकों को नाश्ता कराया। उसके बाद बालकों द्ववारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। संस्थान के पदाधिकारियों ने अपनी अपनी संस्थानों के बारें में जानकारी दी।
इस अवसर पर आदिनाथ संस्थान के मुख्य सरक्षक अशोक शाह, अध्यक्ष राजेंद्र मुण्डलिया, मदन देवड़ा, महावीर सिंघवी, जितेंद्र चितोड़ा, आदेश पचोरी, कार्यकारिणी सदस्य व अन्य सदस्य उपस्थित थे। आज के इस पुनीत कार्यक्रम के पूण्यार्जक संदीप कोठारी एवं परिवार था। आदिनाथ महिला मंडल की सदस्यों ने भी अपनी सेवाये देकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal