भटकते हुए मिले बालक को दिलवाया आश्रय


भटकते हुए मिले बालक को दिलवाया आश्रय

उदयपुर, 26 जून 2019 शहर के सिटी रेल्वे स्टेशन पर एक बालक लावारिस अवस्था में भटकता हुआ मिला। चाइल्ड लाइन द्वारा बालक की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाई गई तथा बालक को बाल कल्याण सहमति के समक्ष प्रस्तुत कर आश्रय दिलवाया गया।

 

भटकते हुए मिले बालक को दिलवाया आश्रय

उदयपुर, 26 जून 2019 शहर के सिटी रेल्वे स्टेशन पर एक बालक लावारिस अवस्था में भटकता हुआ मिला। चाइल्ड लाइन द्वारा बालक की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाई गई तथा बालक को बाल कल्याण सहमति के समक्ष प्रस्तुत कर आश्रय दिलवाया गया।

चाइल्ड लाइन समन्वयक विमला चौहान ने बताया कि बालक मानसिक रूप से कमज़ोर प्रतीत हो रहा है तथा कुछ भी पूछने पर केवल चित्तौड़ शब्द बार-बार बोल रहा है। बालक की उम्र लगभग 7 वर्ष है। बालक ने बड़े चेक्स वाला हरा टीशर्ट व नीली जींस पहन रखी है। गले में लच्छा व काले धागे में चाॅंदी का मादलिया पहन रखा है।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

बालक के बारे में काफी प्रयास के बाद भी कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। यदि किसी भी सज्जन को इस बालक के सन्दर्भ में किसी भी प्रकार की कोई जानकारी प्राप्त हो तो कृपया फ्री फोन सेवा 1098 अथवा चाइल्ड लाइन के दूरभाष नंबर 0294-2453447 तथा मोबाईल नंबर 8905671098 पर सूचित कर सकता है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal