प्रांतीय पदस्थापना समारोह प्रदीक्षा का सफल आयोजन


प्रांतीय पदस्थापना समारोह प्रदीक्षा का सफल आयोजन

 
प्रांतीय पदस्थापना समारोह प्रदीक्षा का सफल आयोजन
लायंस क्लब उदयपुर मेवाड़ की मेजबानी में लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 का वर्चुअल व फिजिकल प्रांतीय पदस्थापना समारोह आज प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी की अध्यक्षता में रामी रिसोर्ट एण्ड होटल आयोजित किया गया

उदयपुर। लायंस क्लब उदयपुर मेवाड़ की मेजबानी में लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 का वर्चुअल व फिजिकल प्रांतीय पदस्थापना समारोह आज प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी की अध्यक्षता में रामी रिसोर्ट एण्ड होटल आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि एवम पदस्थापना अधिकारी लायन्स अंतर्राष्ट्रीय के पूर्व अध्यक्ष लायन डॉ नरेश अग्रवाल थे। 

कैबिनेट सेक्रेटरी लायन श्याम नागौरी ने बताया कि वर्ष 2020-21 की नवीन प्रांतीय कार्यकारिणी के उप प्रांतपाल प्रथम,केबिनेट सेक्रेटरी, कैबिनेट ट्रेजर, रीजन चेयरमैन, जोन चेयरमैन एवं प्रांतीय कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाकर पदस्थापित कराया गया। 

प्रांतपाल लायन संजय भंडारी ने जुलाई माह में हुई गतिविधियों की जानकारी दी और वर्ष भर में आने वाली कार्य योजनाओं पर प्रकाश डाला और सभी सदस्यों को प्राइम प्रोग्राम की जानकारी  दी। 

समारोह की मुख्य वक्ता साधिका प्रगभा विराट बताया कि इंसान को खौफ व भय के वातावरण में नहीं वरन् एक लॉयन की तरह जीना चाहिए। व्यक्ति अपने आप को समझ लेगा तो वह दूसरे में कोई गलती नहीं निकाल पाएगा। प्रांतीय सचिव मुख्यालय लॉयन जितेंद्र सिसोदिया ने बताया कि समारोह में क्लब अध्यक्ष लायन प्रीति जैन ने स्वागत उद्बोधन दिया। मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन लायन अविनाश शर्मा ने आर एल एल आई स्कूलिंग प्रांत 3233-2 को मेजबानी करने की घोषणा की। उपप्रान्तपाल लायन सुधीर गोयल एवम लियो अध्यक्ष अभिषेक बाबेल भी अपने विचार रखे। 

कोषाध्यक्ष लायन विनोद जैन ने बताया कि समारोह में प्रशासन की गाइड लाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसी, सेनेटाइजर, मास्क आदि का पूर्ण पालन किया गया । प्रातः पदस्थापना समारोह तत्पश्चात प्रथम कार्यकारिणी बैठक आयोजित हुई। समारोह में पीडीजी लायन अरविंद चतुर, पीडीजी ला. डी एस चौधरी, पीडीजी ला. सुरेश गोयल, पीडीजी ला. आर एल कुणावत, आरके ओझा, लॉयन केएस भंडारी, पारस हिंगड़, अखिलेश जोशी, सुनील मारु, लायन राकेश सेठ, कमलेश कुमावत एवं भगवती चौधरी उपस्थित थे।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal