शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) का प्रांतीय अधिवेशन उदयपुर में होगा


शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) का प्रांतीय अधिवेशन उदयपुर में होगा

राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) का प्रांतीय शैक्षिक अधिवेशन इस वर्ष 6 व 7 दिसम्बर को उदयपुर में होगा। यह जानकारी देते हुए अधिवेशन के संयोजक शंकर बया ने बताया कि उदयपुर के फतह स्कूल में आयोजित होने वाले इस अधिवेशन में पूरे राजस्थान से 10 हजार से अधिक शिक्षकों के भाग लेने की संभावना है।

 
शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) का प्रांतीय अधिवेशन उदयपुर में होगा

राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) का प्रांतीय शैक्षिक अधिवेशन इस वर्ष 6 व 7 दिसम्बर को उदयपुर में होगा। यह जानकारी देते हुए अधिवेशन के संयोजक शंकर बया ने बताया कि उदयपुर के फतह स्कूल में आयोजित होने वाले इस अधिवेशन में पूरे राजस्थान से 10 हजार से अधिक शिक्षकों के भाग लेने की संभावना है।

अधिवेशन की तैयारियों हेतु जिला कार्यकारिणी तथा जिले की 19 उपशाखाओं के अध्यक्ष, मंत्री, महिला मंत्री तथा सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक बुधवार को फतह स्कूल में आयोजित की गई। इस अधिवेशन के सहसंयोजक पुरूषोत्तम दवे होंगे, जबकि जिलाध्यक्ष भौमसिंह चुण्डावत तथा जिलामंत्री चन्द्रप्रकाश मेहता उपसंयोजक होंगे। बैठक में विभिन्न कार्य विभाजन तथा आर्थिक सहयोग हेतु चर्चा की गई।

उल्लेखनीय है कि 2006 के बाद पुनः उदयपुर जिले में विशाल आयोजन होगा। इसमें विद्यार्थियों के शैक्षिक उन्नयन पर विशेष चर्चा होगी, साथ ही शिक्षकों की समस्याओं पर मंथन किया जायेगा। अधिवेशन स्मारिका ‘अभ्यपर्ण’ का प्रकाशन भी होगा।

जिलामंत्री चन्द्रप्रकाश मेहता ने बताया कि कार्यकर्ताओं में अधिवेशन के प्रति पूर्ण उत्साह है तथा वे अपने क्षेत्र में जाकर अधिकाधिक संख्या में शिक्षकों को जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं।

बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रकाश वया ने की तथा संयोजन पूर्व जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर परसाई ने किया। बैठक को जिलाध्यक्ष भौमसिंह चुण्डावत, सुन्दर जैन, पुरूषोत्तम दवे, चंदनमल बागड़ी, धनपुरी गोस्वामी, दिनेश कच्छी, रतनलाल तेली, धुलसिंह झाला, शांतिलाल प्रजापत, प्रेमशंकर चौबीसा, नाथूलाल कचौरिया, इन्दरसिंह, रामलाल पटेल, उदयलाल पोखरना, प्रकाश कुदाल, जयंती जैन, सुधीर शर्मा, संजय गहलोत, भैरूलाल तेली, नरेन्द्र आमेटा, प्रकाश लौहार ने भी सम्बोधित किया। आभार प्रदर्शन जिला सभाध्यक्ष जगदीश सुथार ने किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags