सुराणा परिवार संगठन का प्रान्तीय रजत जयन्ती समारोह सम्पन्न
सुराणा परिवार संगठन उदयपुर की ओर से प्रान्तीय रजत जयन्ती समारोह सुरजपोल दादाबाड़ी स्थित श्री वासपूज्य स्वामी जैन मन्दिर में आयोजित किया गया। समारोह में दिल्ली सहित प्रदेश के विभिन्न शहरों से करीब 600 समाजजनों ने भाग लिया। समारोह के मुख्य अतिथि दिल्ली के सुसवाणी माताजी ट्रस्ट मोरखाणा के अध्यक्ष सुरेशराज सुराणा थे।
सुराणा परिवार संगठन उदयपुर की ओर से प्रान्तीय रजत जयन्ती समारोह सुरजपोल दादाबाड़ी स्थित श्री वासपूज्य स्वामी जैन मन्दिर में आयोजित किया गया। समारोह में दिल्ली सहित प्रदेश के विभिन्न शहरों से करीब 600 समाजजनों ने भाग लिया। समारोह के मुख्य अतिथि दिल्ली के सुसवाणी माताजी ट्रस्ट मोरखाणा के अध्यक्ष सुरेशराज सुराणा थे।
संगठन के स्थानीय अध्यक्ष हरिसिंह सुराणा ने बताया कि समारोह में राजस्थान प्रशासनिक सेवा, राजस्थान पुलिस सेवा, न्यायिक सेवा, चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट, कम्पनी सेक्रेट्री, बी.ई., पी.एचडी, एंव एमबीए में सफल समाज के 17 के प्रतिभाशाली युवक-युवतियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर समाज द्वारा प्रकाशित सोविनियर 2014 का विमोचन भी किया गया।
संगठन के महामंत्री संग्रामसिंह सुराणा ने बताया कि कार्रूक्रम में दिल्ली, बीकानेर, जोधपुर, नागौर, जयपुर, चित्तौडग़ढ़, भीलवाड़ा,सिरोही, नाथद्वारा,कोठारिया, बेंगू, गोगुन्दा के 600 से अधिक परिवारजनों ने भाग लिया। समारोह में संगठन अध्यक्ष हरिसिंह सुराणा को समाज में उल्लेखनीय योगदान के लिए सुराणा परिवार गौरव अंलकरण से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में नरेन्द्र कुमार सुराणा, महादेव प्रसाद, डी.सी.सुराणा, दलपत सुराणा ने संगठन की गतिविधियों पर विचार व्यक्त किये।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal