रोटरी कम्यूनिटी सर्विस हब का प्रावधान
रोटरी कम्यूनिटी सर्विस हब का प्रावधान
रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा आज क्लब असेम्बली का आयोजन किया गया। जिसमें क्लब द्वारा शहर के समीप रोटरी कम्यूनिटी सर्विस हब बनाने पर विचार किया गया। जिसमें वृद्धाश्रम, फिजियोथैरेपी सेन्टर, मेडीकल केयर सहित विभिन्न प्रकार के सेन्टर खोले जाने का प्रावधान रखा गया है।
क्लब अध्यक्ष गजेन्द्र जोधावत ने बताया कि क्लब असेम्बली में सामुदायिक सेवा निदेशक, क्लब सर्विस निदेशक,इन्टरनेशनल सर्विस निदेशक,यूथ सर्विस निदेशकों ने क्लब द्वारा वर्ष 2॰15-16 के दौरान किये जाने वाले कार्यो के लिए लगभग 5॰ लाख का प्रस्तावित बजट रखा।
यूथ सर्विस निदेशक डॉ.प्रदीप कुमावत ने करीब साढे तीन लाख का बजट रखते हुए बताया कि क्लब द्वारा यूथ को अभिप्रेरित करने हेतु कार्यक्रम के आयोजन के साथ ही प्रान्तीय स्तर पर रायला आयोजित करने की योजना है। क्लब सर्विस निदेशक रमेश सिंघवी ने आयोजित किये जाने वाले विभिन्न सेवा कार्यो के लिए करीब साढे तेबीस लाख रूपयें का बजट रखा। सामुदायिक सेवा निदेशक सुशील बांठिया ने करीब 16 लाख का व्यावसायिक सेवा निदेशक पी.एस.तलेसरा ने 3.75 लाख का तथा अन्तर्राष्ट्रीय सेवा निदेशक महेन्द्र टाया ने 5.25 लाख का बजट रखा।
जोधावत ने बातया कि क्लब द्वारा रानी रोड स्थित रोटरी बजाज भवन के बाहर वाटर एटीएम मशीन लगायी जाएगी ताकि पर्यटकों एवं शहरवासियों को पीने के लिए शुद्ध पानी उपलब्ध हो सकें। पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने बताया कि सेवा कार्यो के लिए धन की व्यवस्था के लिए मेले का आयोजन, रेफल टिकिट,डोनेशन,विधायक एंव संासद कोटे से प्राप्त करने का प्रयास किया जाएगा।
प्रान्तपाल निर्वाचित रमेश चौधरी ने कहा कि उपरोक्त सिग्नेचर प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए यथासंभव ग्लोबल ग्रान्ट भी ली जाएगी ताकि उसके जरिये जरूरतमंदो की सहायता की जा सकें। उन्हने बताया कि पुलिस पैरा फोर्स द्वारा रानी रोड को गोद लिये जाने के बाद वहंा किये जाने वाले विभिन्न कार्यो में रोटरी क्लब उदयपुर भी पौधरोपण कर अपनी सहभागिता निभायेगा। क्लब असेम्बली को पूर्व प्रान्तपाल डॉ. यशवन्तसिंह कोठारी,रोटरी सर्विस ट्रस्ट चेयरमेन सुरेश सिसोदिया, सहायक प्रान्तपाल पी.एल.पुजारी ने भी संबोधित किया। सचिव सुभाष सिंघवी ने बताया कि 23 अगस्त रविवार को क्लब की पिकनिक आयोजित की जाएगी। अंत में सचिव सुभाष सिंघवी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal