लोक एवं सुगम संगीत समारोह का प्रसारण कल
आकाशवाणी महानिदेशालय द्वारा मंगलवार को आयोजित लोक एवं सुगम संगीत समारोह के संपादित अंशो का प्रसारण कल एफ.एम.लेकसिटी 101.9 मेगाहर्ट्ज पर प्रसारित किया जाएगा।
आकाशवाणी महानिदेशालय द्वारा मंगलवार को आयोजित लोक एवं सुगम संगीत समारोह के संपादित अंशो का प्रसारण कल एफ.एम.लेकसिटी 101.9 मेगाहर्ट्ज पर प्रसारित किया जाएगा।
आकाशवाणी के उपमहानिदेशक माणिक आर्य ने बताया कि प्रख्यात गजल गायक घनश्याम वासवानी (मुम्बई) की गाई गजलें, प्रसिद्घ कव्वाल हाशिम साबरी तथा दल द्वारा प्रस्तुत कव्वालियों तथा छत्तीसगढी लोक शैली की ख्यातनाम गायिका ममता चन्द्रकार की आकर्षक प्रस्तुतियों की रिकॉर्डिंग के संपादित अंशों का प्रसारण आकाशवाणी उदयपुर के एफ.एम.लेकसिटी चेनल से गुरुवार सुबह 9 बजकर 20 मिनिट पर किया जाएगा।
इस कार्यक्रम के प्रस्तुतकर्ता संगीत प्रभारी प्रसारण निष्पादक विनोद शर्मा होंगे और संयोजक एस.ए.वासे एवं पेक्स-एसोसिएट जे.पी.पंड्या होंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal