geetanjali-udaipurtimes

सामाजिक कुरीतियों के विरूद्ध निकली जनजागृति रैली

लायन्स क्लब उदयपुर के नेतृत्व में शहर के अनेक लायन्स क्लबों ने आज देवाली स्थित लायन्स भवन से लेकर मुबंईया बाजार तक सामाजिक कुरीतियों एवं स्वच्छता अभियान को लेकर जनजागृति रैली निकाली।

 | 

सामाजिक कुरीतियों के विरूद्ध निकली जनजागृति रैली लायन्स क्लब उदयपुर के नेतृत्व में शहर के अनेक लायन्स क्लबों ने आज देवाली स्थित लायन्स भवन से लेकर मुबंईया बाजार तक सामाजिक कुरीतियों एवं स्वच्छता अभियान को लेकर जनजागृति रैली निकाली। 

सामाजिक कुरीतियों के विरूद्ध निकली जनजागृति रैली

क्लब अध्यक्ष राजेश खमेसरा ने बताया कि लायन्स क्लबों द्वारा मनाये जा रहे लायन्स सेवा सप्ताह के तहत आज सामाजिक कुरीतियों नशा, कन्या भ्रूण हत्या सहित शहर को स्वच्छ बनाने के अभियान के तहत शहर को पॉलिथिन मुक्त बनाने,नेत्रदान एंव श्रक्तदान केा बढ़ावा देने तथा जनता को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने को लेकर देवाली से एक रैली प्रारम्भ हुई जो फतहसागर पाल होते हुए मुबंईयंा बाजार पहुंची।

सामाजिक कुरीतियों के विरूद्ध निकली जनजागृति रैली

रैली में महिला एंव पुरूष सदस्यों ने ‘शिक्षित हम-सुदृढ़ समाजÓ, ‘स्वच्छ जीवन-स्वस्थ जीवनÓ, ‘व्यसन छोड़ो-जीवन मोड़ोÓ, ‘फूलों सी सहेज-मत लो दहेजÓ, ‘पॉलिथिन हटाओं-पर्यावरण बचाओंÓ आदि नारें लिखी तख्तियंा लेकर जनता को जागरूक करते हुए चल रहे थे।

सामाजिक कुरीतियों के विरूद्ध निकली जनजागृति रैली

रैली में लायन्स डिस्ट्रिक्ट 323ई-2 के प्रान्तपाल अनिल नाहर, उप प्रान्तपाल द्वितीय अरविन्द चतुर, रिजन चेयरमेन प्रथम डॉ. सुषमा जोशी, जोन चेयरमने विष्णु सुहालका, विमल जैन, लेकसिटी लायन्स ट्रस्ट केचेयरमेन राजीव मेहता, सहित लायन्स क्लब एलिट, लायन्स क्लब हाडाऱानी, लायन्स क्लब ओम, लायन्स क्लब डिवाईन, लायन्स क्लब लेकसिटी सहित विभिन्न क्लबों के सदस्यों ने भाग लिया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal