केन्द्र सरकार द्वारा संचालित मिशन इन्द्र धनुष, स्वच्छ भारत मिशन एवं बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्वि योजना एवं अन्य जन कल्याणकारी योजनाओ के बारे मे आमजन जानकारी लेकर पूरा लाभ उठावे।
उक्त विचार सांसद अर्जुनलाल मीणा ने मंगलवार को सामुदायिक भवन गुरूकुल मैदान ऋषभदेव में क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय द्वारा आयोजित दो दिवसीय जागरूकता अभियान के तहत बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये।
मीणा ने कहा कि गॉव एवं देश के विकास के लिये केन्द्र सरकार सबका साथ सबका विकास का उद्देश्य को ध्यान मे रखते हुये कार्य योजना बनाकर क्रियान्वित कर रही हेैं। उन्होने कहा कि सरकार की इन योजनाओ से गॉव मे रहने वाले किसान एवं मजदूर वर्ग को मुख्यधारा से जोडनें का प्रयास किया जा रहा है तथा देश मे भ्रष्टाचार को रोकने एवं शासन मे पारदर्शिता लाने के लिये सभी योजनाओ का भुगतान सीधे बैंक खाते के माध्यम से करने का एंतिहासिक कदम उठाया है। इस अवसर पर सांसद ने एक साल की उपलब्धियो पर आधारित वाहन प्रदर्शनी को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया ।
इस अवसर पर अध्यक्षता करते हुए विधायक नानालाल अहारी ने केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओ के बारे मे जानकारी अवगत कराते हुए सभी ग्रामीणजन से लाभ उठाने की अपील की।कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि उप जिला प्रमुख सुन्दर लाल भाणावत ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत हर घर मे शौचालय निर्माण करने अपील करते हुए इस अभियान की सफलता के लिए जन सहभागिता पर जोर दिया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ मे क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी रामेश्वर लाल मीणा नें अतिथियो का स्वागत करते हूए कार्यक्रम के उद्वेश्य एवं सरकार की एक साल की उपलब्घियो तथा विभाग की गतिविधियो के बारे मे जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में डाक विभाग के सहायक अधीक्षक के. के. बूनकार ने सुकन्या योजना, बैंक ऑफ बडोदा के शाखा प्रबन्धक सतीश कुमार शर्मा एवं मंयक ने प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना के बारे मे तथा डॉ. शान्तिलाल मीणा ने मिशन इन्द्र धनुष योजना एवं महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती पुष्पा कांकारिया ने बेटी बचाओ-बेटी पढाओ पर तथा स्थानीय युवा कार्यकर्ता कैलाश पंचाल ने स्वच्छ भारत अभियान के बारे मे आमजन को वक्ता के रूप मे जानकारी दी ।
अवसर पर महिला बाल विकास विभाग की महिला पर्यवेक्षक बसन्ती मीणा, नीलकमल अहारी, अन्जना जैन, तथा उमा चौधरी, डाक विभाग के सिस्टम मैनेजर कैलाश मीणा, करण यादव ,जिला परिषद सदस्य मांगीलाल खराडी सरपंच रीना अहारी, पूर्व सरपंच शिवलाल अहारी, सचिव बगदीलाल, रोजगार सहायक शैलेश मेनारिया सहित गणमान्य नागरीक सहित 800 महिलाओ एवं पुरूषो ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन तकनीकी सहायक डॅूगरपुर एस.एल. सालवी एवं धन्यवाद तकनीकी सहायक परवेश कुमार ने अदा किया ।