माणिक आर्य का सार्वजनिक अभिनंदन
आकाशवाणी परिवार तथा नगर की अनेक साहित्यिक-सांस्कृतिक, सामाजिक संस्थाओं द्वारा शनिवार को रेल्वे ट्रेनिंग स्कूल सभागार में आकाशवाणी उदयपुर के उप महानिदेशक माणिक आर्य का सार्वजनिक अभिनंदन किया गया।
आकाशवाणी परिवार तथा नगर की अनेक साहित्यिक-सांस्कृतिक, सामाजिक संस्थाओं द्वारा शनिवार को रेल्वे ट्रेनिंग स्कूल सभागार में आकाशवाणी उदयपुर के उप महानिदेशक माणिक आर्य का सार्वजनिक अभिनंदन किया गया।
आकाशवाणी उदयपुर के निदेशक अभियात्रिंकी सतीश देपाल ने बताया कि माणिक आर्य द्वारा मेवाड़ की सांस्कृतिक-साहित्यिक सेवाओं तथा प्रोत्साहन की प्रवृत्ति को रेखांकित करते उनका सार्वजनिक अभिनंदन किया गया।
महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय के उप कुलपति डॉ. ओ.पी. गिल ने माणिक आर्य को प्रशस्ती प्रत्र भेंट किया, निदेशक अभियात्रिंकी ने शॉल ओढाई तथा वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी एस.ए. वासे ने पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया।
वरिष्ठ उद्घोषक राजेन्द्र सेन के संयोजन में आयोजित इस अभिनंदन समारोह में जहां सीनियर आर.जे. एम. लेकसिटी दीपक मेहता ने अभिनंदन पत्र का वाचन किया वही नगर की अनेक साहित्यिक सांस्कृतिक तथा सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने माणिक आर्य को उपरणा, शाल इत्यादि से सम्मानित किया तथा पुष्पमालाओं से लाद दिया।
संस्थाओं में मुख्यतः युगधारा, साहित्यिक संस्था, नवकृति साहित्यिक संस्था, महाराणा कुंभा संगीत परिषद, आकाशवाणी वेलवेयर सोसायटी, प्रसंग साहित्यिक वैचारिक संस्था, म्युजिक लवर क्लब, कला-श्रृंखला, संगीत विभाग, मीरा कन्या महाविद्यालय, संगीत विभाग, सुखाडि़या विश्वविद्यालय, उर्दु विभाग, मीरा कन्या महाविद्यालय, अदबी संगम, नवोदित साहित्यिक संस्थान, मुस्कान वरिष्ठ नागरिक परिषद इत्यादि ने अभिनंदन किया तथा आर्य के कार्यो तथ उपलबधियों की सराहना की।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal