जिला परिषद में जन सुनवाई
आज जिला परिषद में आम जनसुनवाई की बैठक आयोजित हुई, इस बैठक में शहर की जनता को सरकार से आ रही समस्याओं को सुना गया। बैठक में जनता की सुनवाई स्थानीय विधायक गुलाबचन्द कटारिया ने की।
आज जिला परिषद में आम जनसुनवाई की बैठक आयोजित हुई, इस बैठक में शहर की जनता को सरकार से आ रही समस्याओं को सुना गया। बैठक में जनता की सुनवाई स्थानीय विधायक गुलाबचन्द कटारिया ने की।
सुबह 11 बजे से शुरू हुई इस जन सुनवाई में यु आई टी, नगर निगम, विद्युत विभाग, शिक्षा विभाग, जिला पुलिस, पशु चिकित्सा विभाग, जल संसाधन विभाग से जुडी जनता की समस्याओं को सुना व सम्बन्धित विभाग को कार्यवाही करने के दिशानिर्देश दिए गए।
आज जनसुनवाई में लोगों के भूमि से जुड़े कई मामले समने आए, जिसमें बडगॉव, नीमच खेडा व उदय सागर में अवैध कब्जों की शिकायतें मिली। एक महिला ने पायडा यु आई टी द्वारा मिली भूमि पर वाटिका का कब्जा होना बताया गया, जिसपर विधायक ने जल्द मामले को सुलझाने का आश्वाशन दिया।
बारिश के दौरान शहर की बस्तियों में सडकों में गड्डे व पानी भरने से आ रही समस्या पर नगर निगम का ध्यान आकर्षित करने को कहा गया।
वहीँ पुलिस प्रशासन द्वारा निजी संस्थानों द्वारा की जा रही अवैध पार्किंग निषेध के उपरांत भी हो रही पार्किंग की शिकायत, शहर के लोगों ने कटारिया से की।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal