खेरवाड़ा में 8 दिसंबर से होगा ‘जन सूचना अभियान’ 


खेरवाड़ा में 8 दिसंबर से होगा ‘जन सूचना अभियान’ 

केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं का होगा प्रचार

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पत्र सूचना कार्यालय, जयपुर द्वारा जिले के खेरवाड़ा में 8 दिसम्बर से 10 दिसम्बर तक ‘जन सूचना अभियान’ आयोजित किया जायेगा। खेरवाडा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में होने वाले इस तीन दिवसीय अभियान में केन्द्र एवं राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं के बारे में आमजन को जागरूक किया जाएगा।

The post

 
खेरवाड़ा में 8 दिसंबर से होगा ‘जन सूचना अभियान’ 

केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं का होगा प्रचार

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पत्र सूचना कार्यालय, जयपुर द्वारा जिले के खेरवाड़ा में 8 दिसम्बर से 10 दिसम्बर तक ‘जन सूचना अभियान’ आयोजित किया जायेगा। खेरवाडा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में होने वाले इस तीन दिवसीय अभियान में केन्द्र एवं राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं के बारे में आमजन को जागरूक किया जाएगा।

 कलक्टर ने किया पोस्टर का विमोचन:

जन सूचना अभियान के आयोजन के लिए विभाग द्वारा तैयार किए गए पोस्टर का विमोचन जिला कलक्टर आषुतोष ए.टी. पेडणेकर ने शुक्रवार को किया। पत्र सूचना कार्यालय के मीडिया एवं संचार अधिकारी डॉ. जितेन्द्र द्विवेदी ने जिल कलक्टर को अभियान के विस्तृत कार्यक्रम के बारे में जानकारी प्रदान की। इस मौके पेडणेकर ने ग्रामीण क्षेत्रों में केन्द्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार के लिए खेरवाड़ा में आयोजित होने वाले जन सूचना अभियान की सराहना की तथा अभियान की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।

 30 स्टालों पर मिलेगी योजनाओं की जानकारी:

पत्र सूचना कार्यालय के मीडिया एवं संचार अधिकारी डॉ. जितेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि अभियान का शुभारंभ समारोह 8 दिसंबर को सांसद अर्जुनलाल मीणा के मुख्य आतिथ्य में सुबह 11 बजे आयोजित किया जाएगा। अभियान के तहत राउमावि खेरवाड़ा परिसर में केन्द्र, राज्य सरकार, बैंक, बीमा कंपनियों तथा सार्वजनिक प्रतिष्ठान की 30 से अधिक स्टालें लगाई जायेंगी। इस कार्यक्रम में आम नागरिक प्रधानमंत्री जन धन योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, सांसद आदर्ष ग्राम योजना, स्वच्छ भारत मिषन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन समेत केन्द्र एवं राज्य सरकार की अन्य कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

 जनसंवाद और प्रतियोगिताएं होंगी:

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में विभिन्न विषयों के विषय विषेषज्ञ योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे एवं ग्रामीणों के प्रष्नों का उत्तर भी देंगे। अभियान में विद्यार्थियों के लिए प्रश्नोत्तरी कार्यक्र्रम तथा ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा।  अभियान के दौरान राष्टीय आयुर्वेद संस्थान, जयपुर द्वारा निःशुल्क जांच तथा आयुर्वेदिक दवाईयों का वितरण किया जायेगा। जन सूचना अभियान के साथ-साथ गीत एवं नाटक प्रभाग द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जायेंगे। यह अभियान पत्र सूचना कार्यालय जयपुर, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की अन्य मीडिया ईकाइयां एवं जिला प्रषासन द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags