मुख्य वक्ता नूरानी मियां को सुनने उमडेगा जनसैलाब


मुख्य वक्ता नूरानी मियां को सुनने उमडेगा जनसैलाब

इमामुश्शोहदा नवासा-ए-पैगम्बरे इस्लाम हज़रत इमाम हुसैन रदि़अल्लाहु अन्हु व कर्बला में हुए शहीदों की याद में धोलीबावड़ी हुसैनी चौक में शहीदे आज़म कांफ्रेंस का भव्य आयोजन 21 व 22 अक्टूबर (बुधवार व गुरूवार) को रात्रि बाद नमाज़ ईशा आयोजित किया जाएगा।

 

मुख्य वक्ता नूरानी मियां को सुनने उमडेगा जनसैलाब

इमामुश्शोहदा नवासा-ए-पैगम्बरे इस्लाम हज़रत इमाम हुसैन रदि़अल्लाहु अन्हु व कर्बला में हुए शहीदों की याद में धोलीबावड़ी हुसैनी चौक में शहीदे आज़म कांफ्रेंस का भव्य आयोजन 21 व 22 अक्टूबर (बुधवार व गुरूवार) को रात्रि बाद नमाज़ ईशा आयोजित किया जाएगा। जिसमें शहर व आस-पास के इलाकों से काफी तादाद में लोग शिर्कत करेंगे।

सदर अलनवाज कमेटी मोहम्मद रिजवान खान ने बताया कि दो दिवसीय आयोजित होने वाली कांफ्रेंस जेरे सरबराही अल्हाज मोइनुद्दीन अशरफी, जोधुपर करेंगे. खतीबो इमाम हुसैनी मस्जिद मुफ्ती शाकिरूल कादरी फैज़ी मौजूद रहेंगे।

कांफ्रेंस में इमाम हुसैन की जिन्दगी व शहादत के बारे मंे विस्तृत जानकारी देने के लिए आले नबी औलादे अली शेहजाद ए हुजूर गाजिये मिल्लत ताजुल औलमा हज़रत शेख सैयद मोहम्मद नूरानी अशरफ साहब, चेयरमेन अशरफी चिश्ती फाउण्डेशन कछोछा शरीफ (यूपी) शिर्कत करेंगे। साथ ही मौलाना कारी लियाकत रजा साहब बरकाती नेपालगंज (नेपाल) मुफ्ती रजब अली क़ादरी जोधपुर भी शहीदे आजम कांफ्रेंस में इमाम हुसैन के हालात पर रोशनी डालेंगे। शायरे इस्लाम शकील आरफी सा, फरोखाबाद हमद-नातों-मनकबत व सलाम पेश करेंगे। कोंफ्रेंस का संचालन हाफिजो-कारी सालिसुल कादरी फैजी करेंगे। कांफ्रेंस की इसी कड़ी में ख्वातीन (औरतों) के लिए जश्ने सकीना का पिछले कुछ सालों से आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मुस्लिम विद्धान आलीमा इस्लाम की शिक्षा के बारे में बताती है, साथ ही इमाम हुसैन व खानदाने अहले बैत के बारे में, इस्लामी मां-बहिनों को अपनी जिन्दगी किस तरह गुजारनी चाहिए, पडोसी हुकूक, छोटे-बडों के हुकूक, शौहर के हुकूक, मां-बाप व सास-ससुर के हुकुक के बारे में बताया जाएगा।

जश्ने सकीना 22 अक्टूबर, गुरूवार सुबह 11 बजे से अस्र की नमाज तक आयोजित किया जाएगा। कांफ्रेंस की मुख्य वक्ता आलिमा क़ारीया मोहतरमा उम्मे हबीबा नूरी साहिबा इलाहाबाद यूपी होगी। जश्न का संचालन अजीजा इकरा फातमा अजहरी-चित्तोड़गढ़, तिलावत कारिया मोहम्मदी अशरफी, आलीमा नज़मा कादरी साहेबा- भीण्डर, आलीमा कहकशां परवीन साहिबा कलयातुलबनात, घोसी यूपी भी शिर्कत करेंगी। जो कि इमाम हुसैन के जिन्दगी व शहादत का बयान करेंगी।

कांफ्रेंस को लेकर इत्तेहाद फैजे हुसैन (इंतेजामिया कमेटी) अलनवाज नौजवान कमेटी धोलीबावडी के मेम्बरान जोरोशोर से तय्यारियों में लगे हुवे है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags