मोदी की सभा के लिये किया जन सम्पर्क और धन संग्रह
भाजपा सरदार पटेल के कार्यकर्ताओं ने आज को मण्डल प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और गुजरात मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा को (जनजाति सम्मेलन) सफल बनाने एंव ज्यादा से ज्यादा आमजन को जोडने हेतु वार्ड 14, 15, 16, 17, 18, 19, 41 में सघन जनसम्पर्क और धन संग्रह किया।
भाजपा सरदार पटेल के कार्यकर्ताओं ने आज को मण्डल प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और गुजरात मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा को (जनजाति सम्मेलन) सफल बनाने एंव ज्यादा से ज्यादा आमजन को जोडने हेतु वार्ड 14, 15, 16, 17, 18, 19, 41 में सघन जनसम्पर्क और धन संग्रह किया।
महामन्त्री महेष त्रिवेदी ने बताया कि भाजपा जनजाति मोर्चा के 26 अक्टूबर को होने वाले सम्मेलन हेतु कार्यकर्ताओं की टोलियां बनाकर वार्डों में सलूम्बर चैराहा गोवर्धन विलास, उदियापोल चैराहा, रेती स्टेण्ड, जवाहर नगर, से. 14 चैराहा पर घर-घर पत्रक बांटकर न्यौता दे रही है।
डॉ. किरण जैन, पार्षद चन्दाराव, चन्द्रकला बोलिया, बबीता लोरेन्स, मंजू शर्मा, शांता शर्मा, जयन्त ओझा, दीपक बोलिया, मोहन गुर्जर, राजकुमार खण्डेलवाल व महेष शर्मा, ख्यालिलाल पालीवाल, नीतिन पटेल, राजेन्द्र जैन, सलीम भाई, नपेन्द्र जैन, मोहन जैन, धीरेन्द्र शर्मा सहित कार्यकर्ताओं ने सघन जनसम्पर्क किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal