प्रतापनगर रेलवे स्टेशन पर जनता को मिली बैठने की सुविधा
रोटरी क्लब उदय एंव जेवी ग्रुप के साझे में प्रतापनगर रेलवे स्टेशन पर जनता के बैठने के लिए निर्मित करायी गई 20 बैचों का उद्घाटन आज अजमेर रेलवे मंडल के डीआरएम नरेश सालेचा एवं रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3052 के निवर्तमान प्रान्तपाल अनिल अग्रवाल ने किया।
रोटरी क्लब उदय एंव जेवी ग्रुप के साझे में प्रतापनगर रेलवे स्टेशन पर जनता के बैठने के लिए निर्मित करायी गई 20 बैचों का उद्घाटन आज अजमेर रेलवे मंडल के डीआरएम नरेश सालेचा एवं रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3052 के निवर्तमान प्रान्तपाल अनिल अग्रवाल ने किया।
क्लब अध्यक्ष डॉ. ऋतु वैष्णव ने बताया कि क्लब एंव जेवी.ग्रुप द्वारा इस इस स्टेशन पर कुल 50 बैचें लगायी जाएगी। उन्होनें बताया कि क्लब द्वारा स्टेशन के रखरखाव एंव इसे आकर्षक बनाने की दिशा में बाहर दीवार पर महाराणा प्रताप की जीवनी तथा शेष बेंचे एवं स्टेशन पर आरओ के साथ दो वाटर कूलर जुलाई माह में लगा दिये जाऐंगे।
इस अवसर पर आयोजित समारोह को सालेचा एंव अग्रवाल ने भी संबोधित किया। समारोह में जेवी ग्रुप के प्रभु गुर्जर, प्रोजेक्ट समन्वयक राघव भटनागर, क्लब के जीएसआर सीमा सिंह,सहायक प्रान्तपाल डॉ.स्वीटी छाबड़ा,पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंधवी, प्रान्तपाल मनोनीत रमेश चौधरी उदयपुर रेलवे स्टेशन के एआरओ कमल शर्मा सहित अनेक अधिकारी एंव क्लब सदस्य मौजूद थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal