
उदयपुर के राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में सभी संकायों में प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदित छात्राओं की प्रथम मेरिट सूची का प्रकाशन 25 जून को सांय किया जाएगा। महाविद्यालय प्राचार्य ने बताया कि अस्थाई प्रवेश सूची में स्थान पाने वाली छात्राओं को एस.एस.एस. प्राप्त होगा। ऐसी छात्राओं को वेबसाइट
dce.rajasthan.gov.in पर लॉगऑन कर ‘एडमिशन लिंक’ पर क्लिक कर ‘सर्च मेरिट’ में अपना ‘एप्लीकेशन आई.डी.’ डालना है और अपने ‘काउन्सलिंग पत्र’ का प्रिंट लेकर उस पर अभिभावक घोषणा पत्र पर अभिभावक के हस्ताक्षर कर महाविद्यालय में प्रस्तुत करना है। उन्होंने बताया कि छात्राओं को प्रमाण-पत्र जांच एवं जमा कराने हेतु अपने साथ विभिन्न दस्तावेज लाने आवश्यक हैं। इन दस्तावेजों में आवेदन के समय लिये गये प्रिंट आउट की प्रति, काउन्सलिंग पत्र-अभिभावक घोषणा की प्रति (अभिभावक के हस्ताक्षर सहित), मूल अंक तालिका (12वीं एवं 10वीं कक्षा की), मूल स्थानान्तरण प्रमाण पत्र (टी.सी.), मूल चरित्र-प्रमाण पत्र (सी.सी.) एवं आवेदन के समय अपलोडकिये गये समस्त प्रमाण-पत्र (जांच एवं जमा कराने हेतु), आरक्षण का लाभ लेने की स्थिति में जाति प्रमाण पत्र (एस.सी. एस.टी. ओ.बी.सी. (नॉनक्रिमीलेयर), एस.बी.सी.). समस्त मूल प्रमाण-पत्रों की फोटोप्रतियों का एक सेट (स्वयं द्वारा सत्यापित) शामिल है। उन्होंने बताया कि मूल अंकतालिका एवं अपलोड किये गये प्रमाण-पत्रों आदि की जांच में सही पाए जाने पर छात्राओं को ई-मित्र कांउटर पर शुल्क (फीस) जमा करानी होगी। दस्तावेजों की जांच 26 जून से 30 जून तक महाविद्यालय में प्रातः 10.30 बजे से सांय 4 बजे तक होगी। फीस जमा कराने की अंतिम दिनांक 1 जुलाई है।