एक माह में मिले दुष्कर्मी को सजा : किरण माहेश्वरी
भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव व विधायक किरण माहेश्वरी ने कांकरोली में मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने के आरोपी को एक माह में सजा देने की मांग की है।
भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव व विधायक किरण माहेश्वरी ने कांकरोली में मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने के आरोपी को एक माह में सजा देने की मांग की है। किरण ने जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर जिले में ड्रग्स, मादक पदार्थ एवं नशे के बढ़ रहे अवैध व्यापार पर चिंता व्यक्त की। व्यापक सामाजिक भागीदारी और पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों का दायित्व निश्चित करके नशे के अवैध व्यापर को समूल नष्ट करना होगा।
किरण नें कहा कि कांकरोली में बालिका के साथ दुष्कर्म व हत्या का जघन्य अपराध समाज के लिए चेतावनी है। जिले में हत्या, लुटपाट, चोरी एवं दुष्कर्म के अपराधों में भारी वृद्धि हो रही है। जिले को नशा मुक्त एवं नशे के अवैध व्यापार से मुक्त करने के लिए जिला कलक्टर जन प्रतिनिधियों एवं समाज प्रमुखों की बैठक बुलाए।
किरण नें पुलिस थानों एवं चौकियों में प्राथमिकी लिखने से मना करने की आम प्रवृत्ति पर भी गहरा रोष व्यक्त किया। प्रत्येक पुलिस चौकी एवं थानों के आकस्मिक निरीक्षण से इस प्रवृत्ति पर अंकुश लग सकेगा। निरीक्षण में प्राप्त शिकायतों पर अनुसंधान, प्राथमिकियों पर प्रभावी कार्यवाही, अपराधियों को सजा मिलने का अनुपात, अनुसंधान में लगे समय आदि पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।
किरण ने कहा कि पुलिस थानों एवं चौकियों का सामाजिक अंकेक्षण अपराध नियंत्रण के लिए उपयोगी अवधारणा हो सकती है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal