गर्मियों में प्यासों के लिए लगाया पुष्पजल मंदिर
देवेन्द्र महिला मण्डल द्वारा आज भुवाणा सिथत देवेन्द्र धाम के बाहर गर्मियों के दौरान प्यासों को शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के लिए आज महिलाओं ने पुष्पजल मंदिर का उद्घाटन किया।
देवेन्द्र महिला मण्डल द्वारा आज भुवाणा सिथत देवेन्द्र धाम के बाहर गर्मियों के दौरान प्यासों को शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के लिए आज महिलाओं ने पुष्पजल मंदिर का उद्घाटन किया।
मण्डल की अध्यक्ष डॉ. सुधा भण्डारी ने बताया कि इस पुष्पजल मंदिर के उद्घाटन के पश्चात पूरी गर्मी के दौरान सभी को शीतल पेयजल हर समय उपलब्ध रहेेगा। इस अवसर पर अनेक महिला सदस्याएं मौजूद थी।
मण्डल की महामंत्री ममता रांका ने बताया कि इसके पश्चात महिलाओं ने देवेन्द्र धाम परिसर में गणगौर के आयोजन किये गये। जिसमें गणगौर हाउस का पुरूस्कार लीली, मधु, मंजू चपलोत, मंजू महेता को तथा ईसर पार्वती प्रतियोगिता में संध्या, रेखा एवं अनिता क्रमशः प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय रहे। सभी महिलाओं ने गणगौर पर नृत्य कर समां बांध दिया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal