छड़ियों के जुलूस में झगडा, चार घायल


छड़ियों के जुलूस में झगडा, चार घायल

आज शाम छड़ीयो के झुलूस के दौरान पलटन मस्जिद, चेतक पर मुहर्रम के ताजिये का कटड़ा (स्टैंड) ले जाने की बात पर एक ही समुदाय के दो गुटों के बीच बवाल हो गया, इस बवाल के दौरान हुई झड़प में 4 लोग घायल होगये जिसमे एक व्यक्ति को गम्भीर छोटे आई है है, मा

 

छड़ियों के जुलूस में झगडा, चार घायल

आज शाम छड़ीयो के झुलूस के दौरान पलटन मस्जिद, चेतक पर मुहर्रम के ताजिये का कटड़ा (स्टैंड) ले जाने की बात पर एक ही समुदाय के दो गुटों के बीच बवाल हो गया, इस बवाल के दौरान हुई झड़प में 4 लोग घायल होगये जिसमे एक व्यक्ति को गम्भीर छोटे आई है है, मामला हाथी पोल थाने में दर्ज किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, छड़ी के झुलूस के बाद कुछ लोग वहा पड़ा कटड़ा उठा के ले जाने लगे जिस पर पलटन मुहर्रम के सदर मजीद खान ने उन्हें रोका जिस पर लोगो ने चाकू और स्टिक से हमला कर दिया। हाथी पोल थानाधिकारी गोरधन लाल ने बताया की दो गुटों के बीच कठडा ले जाने के विरोध में झगड़ा हो गया था, इसमें सज्जन नगर,कच्ची बस्ती निवासी मकसूद मुहम्मद (52) को गंभीर चोट लगी है तथा सरवर खान,फरीद खान और आमीन खान भी घायल हो गए, घायलों को उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। पुलिस ने मारपीट का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

जबकि उधर सदर मजीद खान के कहा है की जब तक पुलिस की करवाई नहीं होगी तब तक ताजिया नहीं उठेगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags