लिपिक भर्ती सत्यापन जांच के अन्तिम दिन भी लगी अभ्यथिर्यों की कतारें
कनिष्ठ लिपिक सीर्धी भर्ती 2013 के तहत सत्यापन जांच के जिला परिषद् द्वारा द्वितीय सूची जारी किये जाने के बाद तीन दिवसीय भर्ती के अन्तिम दिन बुधवार को भी अभ्यथिर्यों की लम्बी कतारें लगी रहीं।
कनिष्ठ लिपिक सीर्धी भर्ती 2013 के तहत सत्यापन जांच के जिला परिषद् द्वारा द्वितीय सूची जारी किये जाने के बाद तीन दिवसीय भर्ती के अन्तिम दिन बुधवार को भी अभ्यथिर्यों की लम्बी कतारें लगी रहीं।
दस्तावेज सत्यापन को लेकर सोमवार व मंगलवार को दिन-भर अभ्यथिर्यो की लम्बी कतारें जिला परिषद् के बाहर लगी रही। दोपहर मे हल्की बारिश मे भी लगातार अभ्यर्थी कतार मे खडे रहे और अपनें बारी का इंतजार करते हुए नजर आये।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी अबरार अहमद ने कि भर्ती प्रकिया के दूसरे चरण के अन्तिम दिन बुधवार को एस.टी व टी.एस.पी.- एस.टी वर्ग के 2596 अभ्यर्थियो को बुलाया गया था। बुधवार को उदयपुर जिले के 750 से अधिक अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन किया गया। बुधवार को अन्य जिलों से आने वाले जनजातिय वर्ग के अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन नहीं किया गया।
लिपिक भर्ती प्रकिया में दूसरी सूची के जारी होने के बाद द्वितीय चरण मे अभ्यर्थियों के सोमवार से बुधवार विभिन्न वर्गों के आधार पर अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। प्रथम चरण में पर्याप्त उम्मीदवारों की कमी के चलते राज्य सरकार के निर्देश पर प्रकिया में द्वितीय चरण के शेष उम्मीदवारों में से चयनित उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए आमंत्रित किया गया था।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal