पांच स्कूलों के बच्चों में हुई क्वीज प्रतियोगिता


पांच स्कूलों के बच्चों में हुई क्वीज प्रतियोगिता

भारत विकास परिषद प्रताप की ओर से भारत को जानों प्रतियोगिताओं के समापन पर क्वीज कंपीटिशन आयोजित हुआ, जिसमें शहर के पांच स्कूलों से चुने गए 10 बच्चों की भागीदारी रही। विज्ञान समिति सभागार में हुए आयोजन में पदाधिकारियों ने विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया।

 
पांच स्कूलों के बच्चों में हुई क्वीज प्रतियोगिता

भारत विकास परिषद प्रताप की ओर से भारत को जानों प्रतियोगिताओं के समापन पर क्वीज कंपीटिशन आयोजित हुआ,  जिसमें शहर के पांच स्कूलों से चुने गए 10 बच्चों की भागीदारी रही। विज्ञान समिति सभागार में हुए आयोजन में पदाधिकारियों ने विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया।

सचिव आशा कोठारी ने बताया कि भारत विकास परिषद प्रताप की ओर से बीते दिनों में भारत को जानों  प्रतियोगिताओं का आयोजन शहर के पांच स्कूलों के 500 बच्चों के बीच किया गया था। उसमें चुनकर आए 10 विद्यार्थियों को पुरस्कृत करने के साथ ही उनमें क्वीज कंपिटिशन के माध्यम से प्रथम दो विद्यार्थी चुने गए।

पांच स्कूलों के बच्चों में हुई क्वीज प्रतियोगितासंयोजिका अर्चना जैन ने बताया कि संरक्षक एस.एन. माहेश्वरी व अध्यक्ष सुजान सिंह ने विचार रखे। दीपक जैन, आलोक जैन, दिनेश कोठारी,  बसंत पोरवाल, सुशीला मेहता, प्रीति कोठारी,  निर्मल धाकड़, शिला धाकड़, कमलेश धुप्पड़, कंचन धुप्पड़, ललित माहेश्वरी, नरेंद्र पोरवाल, अजेश सेठी, लोकेश कोठारी, गोपाल पारीक, संध्या सेठी, सुमन जैन आदि मौजूद थे। श्रीराम सीनियर सेकंडरी स्कूल से ममता टांक. टीना शर्मा, गुरु नानक स्कूल से अशोक सोलंकी, गुरु गोविंद सिंह स्कूल से कुलदीप खटीक, कौशल तिवारी, राजकीय बालिका विद्यालय भूपालपुरा से ममता रावल, सरस्वती विद्या निकेतन से मनीष चित्तौड़ा, नीलम चौधरी को पुरस्कृत किया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags