फिल्मी गीतों एवं भजनों पर राधा-कृष्ण रास रचाते हुए गरबा किया युवतियां ने
लेकसिटी में इन दिनों नवरात्रा के चलते शहर में गरबो की धूम मची हुई है। कहीं कायस्थ समाज की महिलाओ ने हाथ से गरबा खेलकर उत्सव मनाया तो कहीं महिलाओ ने ट्रेडिशनल ड्रेस में गरबा खेला तो कहीं कहीं पर गरबा के साथ साथ फैंसी ड्रेस प्रतियोगिताओ का दौर चल रहा है। वहीँ पर नवयुवतियां फ़िल्मी गीतों और भजनो पर थिरकते हुए राधा कृष्णा रास रचाते हुए अपनी भक्ति प्रदर्शित कर रही है।
लेकसिटी में इन दिनों नवरात्रा के चलते शहर में गरबो की धूम मची हुई है। कहीं कायस्थ समाज की महिलाओ ने हाथ से गरबा खेलकर उत्सव मनाया तो कहीं महिलाओ ने ट्रेडिशनल ड्रेस में गरबा खेला तो कहीं कहीं पर गरबा के साथ साथ फैंसी ड्रेस प्रतियोगिताओ का दौर चल रहा है। वहीँ पर नवयुवतियां फ़िल्मी गीतों और भजनो पर थिरकते हुए राधा कृष्णा रास रचाते हुए अपनी भक्ति प्रदर्शित कर रही है।
कायस्थ समाज की महिलाओं ने खेला हाथ से गरबा
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा उदयपुर द्वारा सेक्टर 11 में मनाया जा रहे दो दिवसीय डांडिया महोत्सव का समापन आज बहुत धूमधाम के साथ आज हुआ। अर्चना कुलश्रेष्ठ ने बताया कि इसमें डांडिया के साथ खेले गए गरबे के अलावा समाज की महिलाओं द्वारा पारंपरिक रूप से हाथ से भी गरबा खेले गए।
समापन के अवसर पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा उदयपुर के अध्यक्ष सुरेंद्र भटनागर द्वारा प्रतिभागियों को विभिन्न वर्गों में पुरस्कार भी प्रदान किए गए। जिसमें प्रथम पुरस्कार निमिषा भटनागर एवं द्वितीय पुरस्कार नामिका माथुर को दिया गया। इसके अलावा विभिन्न वर्गों में 11 सांत्वना पुरूस्कार बच्चों को प्रदान किए गए। इस अवसर पर युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष मनोज सक्सेना द्वारा सेक्टर 11 की पूर्व पार्षद राणावत एवं पशुपति नाथ मंदिर संरक्षक श्रीमती सोलंकी का भी अभिनंदन किया गया। समारोह में महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चित्रांश रमेश भटनागर द्वारा इस सफल आयोजन के लिए महिला प्रकोष्ठ एवं युवा प्रकोष्ठ का आभार व्यक्त किया गया।
महिलाओं ने किया ट्रेडिशनल ड्रेस में गरबा,विजेताएं हुई पुरूस्कृत
इनरव्हील क्लब उदयपुर की ओर से रोटरी बजाज भवन में गरबा आयोजित किया गया। जिसमें ट्रेडिशनल ड्रेस में गरबा करने वाली महिलाओं को पुरूस्कृत किया गया। क्लब अध्यक्ष आशा कुणावत ने बताया कि इस अवसर पर 80 महिलाओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओ में भाग लेकर अपनी प्रतिभा दिखायी।जिसमें श्रीमती ब्रजराजसिंह राठौड़, इन्दिरा मुर्डिया, रश्मि पगारिया, चन्द्रा कोठारी, रेखा कुमार को पुरूस्कृत किया गया।
इस अवसर पर आशा कुणावत, सचिव अंजू माहेश्वरी, संपादक अमिता सिंघवी, शीला तलेसरा, वीना सिंघवी, रीटा महाजन, नीना मारू, आशा खथुरिया सहित अनेक सदस्याएं मौजूद थी। समारोह के प्रारम्भ में मां अम्बे की आरती की गई।
फिल्मी गीतों एवं भजनों पर राधा-कृष्ण रास रचाते हुए नृत्य किया युवतियां ने
नगर माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा श्रीनाथ मार्ग स्थित माहेश्वरी पंचायत भवन में कल से प्रारम्भ हुए नवरात्रि महोत्सव-2018 के चौथे दिन आज महिला-पुरूष एवं युवक-युवतियों ने डीजे साउण्ड पर बज रहे फिल्मी गीतों व भजनों पर थिरकते हुए राधा कृष्ण रास रचाते हुए नृत्य किया।
संगठन के प्रचार-प्रसार मंत्री शिवम मूंदड़ा ने बताया कि आज चौथे दिन महिलायें पाले रंग के परिधानों में सज-धज कर पंहुची। चौथे दिन के अतिथि मोहनलाल देवपुरा, भावना देवपुरा, विशाल तापड़िया थे जिन्होेंने गरबा शुरू होने से पूर्व मां अम्बे की आरती की। अध्यक्ष भरत बाहेती ने बताया कि प्रतिदिन युवक-युवतियों के लिये विशेष पुरूस्कार रखे गये है। जिसे सभी बढ़चढ़ कर भाग ले रहे है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal