राधिका अनंत अंबानी ने किए प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन
युवाचार्य चिरंजीव विशाल बावा से लिया आशीर्वाद
उदयपुर 10 जनवरी 2026। पुष्टिमार्गीय वल्लभ संप्रदाय की प्रधान पीठ विश्व प्रसिद्ध श्रीनाथजी मंदिर में शनिवार सुबह देश के जानेमाने उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे पुत्र अंनत अंबानी की पत्नी राधिका मर्चेंट ने अपने परिवार के साथ श्रीजी प्रभु की ग्वाल की झांकी के दर्शन किए।
गुरुवार देर शाम धर्मिक यात्रा पर नाथद्वारा पहुँची अनंत अंबानी की पत्नी राधिका मर्चेंट व उसका परिवार दो दिनों से प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन कर आशीर्वाद ले रहा है। वहीं आज राधिका मर्चेंट अंबानी ने परिवार के साथ श्रीनाथजी की ग्वाल झांकी के दर्शन किए व मोती महल में युवाचार्य चिरंजीव गोस्वामी विशाल बावा से आशीर्वाद लिया।
इस दौरान विशाल बावा ने राधिका को प्रभु की शीतकाल की सेवा प्रणालिका यथा राग, भोग व श्रृंगार के बारे में विस्तार से समझाया। विशाल बावा ने अनंत अंबानी को मिले ग्लोबल ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड के लिए भी राधिका को बधाई दी।
इसके साथ ही चिरंजीव विशाल बावा ने राधिका व मर्चेंट परिवार का उपरना रजाई ओढ़ाकर समाधान किया। इस अवसर पर कृष्ण भंडार के अधिकारी सुधाकर उपाध्याय, तिलकायत श्री के सलाहकार अंजन शाह, तिलकायत सचिव लीलाधर पुरोहित, सहायक अधिकारी अनिल सनाढ्य, जनम गांधी,जमादार विठ्ठल सनाढ्य, कैलाश पालीवाल, कमलेश पालीवाल, कल्पित जोशी सहित अन्य सेवादार उपस्थित रहे।
#RadhikaAmbani #AnantAmbani #Shrinathji #Nathdwara #Pushtimarg #VallabhSampraday #UdaipurNews #RajasthanNews #SpiritualIndia #TempleDarshan
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
