वृृन्दावन की रधिका बनी-मिस,मथुरा की अंजू कुंथल-मिसेज एवं गाजियाबाद के नितिन गुर्जर बनें मिस्टर एनिग्मा फैशन वोग


वृृन्दावन की रधिका बनी-मिस,मथुरा की अंजू कुंथल-मिसेज एवं गाजियाबाद के नितिन गुर्जर बनें मिस्टर एनिग्मा फैशन वोग

एनिग्मा फैशन वोग 2018 द्वारा सौ फीट रोड़़ स्थित अशोका ग्रीन में एनिग्मा फशन वोग-2018 का ग्रान्ड फिनाले आयोजित किया गया। जिसमें वृन्दावन की राधिका मिस एनिग्मा फैशन वोग, मथुरा की अंजू कुंथल मिसेज़ एनिग्मा फैशन वोग बनी जबकि गाजियाबाद के नितिन गुर्जर 'मिस्टर एनिग्मा फैशन वोग तथा किड्स में उदयपुर के यग्निया कुमावत विजेता रही। नितिन गुर्जर को पुरूस्कार स्वरूप कार एवं ऑथेंटिक ट्रेवल प्रा. लि. द्वारा एक लाख रूपयें का यूरोप ट्यूर का वाउचर दिया गया।

 

वृृन्दावन की रधिका बनी-मिस,मथुरा की अंजू कुंथल-मिसेज एवं गाजियाबाद के नितिन गुर्जर बनें मिस्टर एनिग्मा फैशन वोग

एनिग्मा फैशन वोग 2018 द्वारा सौ फीट रोड़़ स्थित अशोका ग्रीन में एनिग्मा फशन वोग-2018 का ग्रान्ड फिनाले आयोजित किया गया। जिसमें वृन्दावन की राधिका मिस एनिग्मा फैशन वोग, मथुरा की अंजू कुंथल मिसेज़ एनिग्मा फैशन वोग बनी जबकि गाजियाबाद के नितिन गुर्जर ‘मिस्टर एनिग्मा फैशन वोग तथा किड्स में उदयपुर के यग्निया कुमावत विजेता रही। नितिन गुर्जर को पुरूस्कार स्वरूप कार एवं ऑथेंटिक ट्रेवल प्रा. लि. द्वारा एक लाख रूपयें का यूरोप ट्यूर का वाउचर दिया गया।

एनिग्मा फैशन वोग के दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि इस फैशन शो में उत्तर प्रदेश के लखनउ, अलीगढ़, गाजियाबाद, मथुरा सहित अनेक स्थानों से उन प्रतिभागियों का चयन किया गया जिन्हें फैशन के बारें में बहुत अधिक जानकारी नहीं थी। उन्हें फैशन शो के लिये एक मंच उपलब्ध कराकर उनके भीतर छिपी प्रतिभा को बाहर लाने का मौका दिया गया। जिसका उन्होंने पूरा लाभ लिया।

Download the UT Android App for more news and updates fromUdaipur

समारोह में रूशाॅज टाॅपर प्रिया कुमावत, शिल्पा शर्मा, कौशी सिंघवी, मोईन खान, सेलिब्रिटी के रूप में मुंबई से प्रोड्यूसर विपुल शाह मौजूद थे। पूणे से चित्रा जौहरी, लखनउ से डिजायनर साहेब आलम, नीलम नागपाल, दुबंई से संग मित्रा सिंह, उदयपुर से क्रियेशन के राजेश शर्मा के ट्रेडिशनल राउण्ड में प्रतिभागियों ने प्रदर्शन किया। संचालन विपुल जैन ने किया। इसमें दुबई के परिधानों का भी प्रदर्शन हुआ।

महेश जयकर को मिस्टर बेस्ट स्माइल का खिताब वृृन्दावन की रधिका बनी-मिस,मथुरा की अंजू कुंथल-मिसेज एवं गाजियाबाद के नितिन गुर्जर बनें मिस्टर एनिग्मा फैशन वोग

आर.के.कास्टिंग से चयनित हुए सिरोही शहर के मॉडल महेश जयकर ने एनिग्मा इवेंट द्वारा आयोजित प्रतियोगिता मिस्टर-मिस एनिग्मा फैशन वॉग 2018 मे मिस्टर बेस्ट स्माइल का खिताब जीता। आर.के.कास्टिंग सस्था के डायरेक्टर रोहित कोठारी ने बताया इस पतियोगिता में देश भर से चयनित 20 मॉडल ने भाग लिया उसमे से महेश जयकर को ये खिताब मिला और शहर को ये गौरव हासिल हुआ। सुप्रीत चपलोत ने बताया कि गत वर्ष भी इसी संस्था द्वारा ऑडिशन में सफल रहने वाली युवती फैशनिस्टा की विजेता बनी थी। आर.क.ेकास्टिंग संस्था का उद्देश्य ही शहर के उभरते हुए मॉडल को आगे भेजना है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal