रेडियोग्राफर्स अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश पर


रेडियोग्राफर्स अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश पर

अपनी लम्बित मांगो को लेकर पिछले कई समय से विरोध जता रहे रेडियोग्राफर्स शनिवार से अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश पर उतर गये हैं। शनिवार को कार्य बहिष्कार करते हुए सभा का आयोजन कर सभी रेडियोग्राफर्स ने नारेबाजी की, एंव विरोध-प्रदर्शन किया।

 

रेडियोग्राफर्स अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश पर

अपनी लम्बित मांगो को लेकर पिछले कई समय से विरोध जता रहे रेडियोग्राफर्स शनिवार से अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश पर उतर गये हैं। शनिवार को कार्य बहिष्कार करते हुए सभा का आयोजन कर सभी रेडियोग्राफर्स ने नारेबाजी की, एंव विरोध-प्रदर्शन किया।

रेडियोग्राफर्स के सामूहिक अवकाश पर जाने से अस्पताल मे रोगियों को परेशानियो का सामना करना पडा। अब तक वे प्रतिदिन सुबह 2 घंटे का ही बहिष्कार कर रहे थे।

राजस्थान रेडियोग्राफर्स एसोसिएशन के जिला सचिव महेन्द्रसिंह ने बताया कि इस अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश के दौरान बडे अस्पताल व सेटेलाइट अस्पतालो मे निःशुल्क एक्सरे जांच नहीं की जाएगी।

आपतकालीन व ट्रोमा सेन्टर को इस सामूहिक अवकाश से दुर रखा गया है, जिससे गंभीर रोगियों पर इसका प्रभाव न पडे।

दुसरी ओर एम.बी चिकित्सालय मे कार्य कर रहे ठेका कर्मचारियों ने भी अपनी मांगो को लेकर भारतीय मजदुर संघ और इंटक ने सयुक्त मे संघर्ष समिति का गठन कर लिया है। जिसके बाद महाराणा भुपाल व पन्नाधाय के विभिन्न स्थानों कार्यरत कर्मचारी लामबंद हो गये हैं।

अस्पताल मे विभिन्न पदो पर कार्य कर रहे सफाईकर्मी, कम्प्युटर आपरेटर, चपरासी, वार्ड बॉय, वार्ड आया, इलेक्ट्रिशियन चोकीदार सहित कई कर्मचारी ठेकेदार के शोषण से परेशान है।

ठेका मजदुर संघ ने इसको लेकर कालेज प्राचार्य को मांग पत्र देते हुए जल्द मांगे पुरी करने की बात कही है। संघर्ष समिति ने दस दिनो मे मांगो पर ध्यान नहीं देने पर अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी दी है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags