कार्तिक पूर्णिमा पर भव्य चांद की धवल रोशनी में रागिनी का भरतनाट्यम


कार्तिक पूर्णिमा पर भव्य चांद की धवल रोशनी में रागिनी का भरतनाट्यम

कार्तिक पूर्णिमा के उपलक्ष्य में शनिवार शाम को माणक चौक में महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर के तत्वावधान में प्रसिद्ध भरतनाट्यम नृत्यांगना रागिनी चन्द्रशेखर द्वारा ब्रह्माण्ड के रचयिता भगवान ब्रह्मा की आराधना में नृत्य श्रृंखला सर्वम् ब्रह्मा मयम् का भाव-विभोर प्रदर्शन किया गया।

 
कार्तिक पूर्णिमा पर भव्य चांद की धवल रोशनी में रागिनी का भरतनाट्यम

कार्तिक पूर्णिमा के उपलक्ष्य में शनिवार शाम को माणक चौक में महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर के तत्वावधान में प्रसिद्ध भरतनाट्यम नृत्यांगना रागिनी चन्द्रशेखर द्वारा ब्रह्माण्ड के रचयिता भगवान ब्रह्मा की आराधना में नृत्य श्रृंखला सर्वम् ब्रह्मा मयम् का भाव-विभोर प्रदर्शन किया गया।

शनिवार शाम को भव्य चांद की अद्भुत चमक की किरणें जब ऐतिहासिक सिटी पैलेस के माणक चौक पर बिखरी तो महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर द्वारा आयोजित इस कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव को भी मानो चार चांद लग गए। जगमग माणक चौक में फाउण्डेशन के अध्यक्ष एवं प्रबंध न्यासी श्रीजी अरविन्द सिंह मेवाड़ अपने परिजनों एवं इष्ट मित्रों के साथ पधारे।

महोत्सव की मुख्य कलाकार रागिनी चन्द्रशेखर ने पारंपरिक भरतनाट्यम् ब्रह्मा अलारिपु, पुष्पांजलि, मीरां भजन ‘घनश्याम बसो मोरे नेनन में…’, रागिनी के गुरू विद्यापति जी द्वारा रचित अद्र्धनारीश्वर, आदिशंकर, महिषासुर मर्दिनी, सरस्वती, पार्वती, दुर्गा, काली की उपासना के साथ ही मीरां भजन ‘प्रभु मोहे चाकर राखो जी…’ के साथ ही कलाकारों ने महारास प्रस्तुत किया। इनका साथ अंजना नटराजन, गायत्री सेठ, त्रिशी दुग्गल एवं राधिका टंडन ने दिया।

इस भव्य महोत्सव का शुभारंभ दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के मंत्री मार्टिन हेमेलिटन ने दीप प्रज्वलित कर किया। वे यहां इन दिनों श्रीजी अरविन्द सिंह मेवाड़ के विशेष निमंत्रण पर प्रवास पर है। कार्यक्रम में फाउण्डेशन के ट्रस्टी लक्ष्यराज सिंह मेवाड़, देशी एवं विदेशी मेहमानों सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। समारोह का संचालन मोहिता दीक्षित ने किया। अंत में सभी कलाकारों को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags