रेलवे ई- टिकिटिंग रैकेट का पर्दाफाश


 रेलवे ई- टिकिटिंग रैकेट का पर्दाफाश 

रेल टिकट दलाल से 1 करोड़ 37 लाख से अधिक के टिकट बरामद
 
 
रेलवे ई- टिकिटिंग रैकेट का पर्दाफाश
जोधपुर मंडल रेलवे सुरक्षा बल ने कार्यवाही करते हुए अवैध सॉफ्टवेयर के माध्यम से ई- टिकिटिंग के रैकेट का पर्दाफाश करते हुए मुख्य आरोपी सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से 1,37,13,256 रुपये की कीमत के टिकट बरामद किये गये। 
 

जोधपुर मंडल रेलवे सुरक्षा बल ने कार्यवाही करते हुए अवैध सॉफ्टवेयर के माध्यम से ई- टिकिटिंग के रैकेट का पर्दाफाश करते हुए मुख्य आरोपी सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से 1,37,13,256 रुपये की कीमत के टिकट बरामद किये गये। 

उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा के अनुसार जयपुर मुख्यालय के निर्देशानुसार तथा मंडल रेल प्रबन्धक आशुतोष पंत के दिशानिर्देश पर रेलवे सुरक्षा बल के जोधपुर मंडल सुरक्षा आयुक्त डा.अभिषेक के पर्यवेक्षण में आरपीएफ की अपराध शाखा – मुख्यालय ,जयपुर एवं जोधपुर द्वारा संयुक्त रेड के दौरान अवैध सॉफ्टवेयर के माध्यम से ई-टिकिटिंग के तहत टिकिट दलाली के रैकेट के मुख्य सॉफ्टवेयर विकसित कर्ता दिनेश जॉगिड को साथ में 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। 

इनके कब्जे से कुल 8067 रेल आरक्षित टिकिटें प्राप्त हुई,जिनकी कीमत 1,37,13,256/- रुपये है। इनमें से लाईव टिकिटों की कीमत 7,62,716 /- रुपये है, जिन पर अभी यात्रा किया जाना शेष था। इन टिक़िटों को जब्त कर ब्लॉक किया गया है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal