राजस्थान में सुस्त पड़ा मानसून एक बार फिर एक्टिव होने लगा है। मौसम विभाग ने शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे से रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक राजस्थान के 15 ज़िलों जयपुर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, झुंझुनू, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, झालावाड़, टोंक और कोटा में बादलो की गर्जन के साथ आकाशीय बजिली गिरने की आशंका जताई है। इसी तरह 19-20 अगस्त को उदयपुर, कोटा, जयपुर, भरतपुर व अजमेर संभाग के कुछ भागों में गरज-चमक के साथ हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है।
आज सुबह जयपुर में शनिवार सुबह से रुक-रुककर बारिश-बूंदाबांदी हुई। बादल भी छाए हुए हैं। इसी तरह करौली, सवाई माधोपुर, भरतपुर में 1 से लेकर 2 इंच तक पानी बरसा।
बंगाल की खाड़ी में बने नए सिस्टम के चलते मौसम में यह बदलाव देखने को मिला है। इससे किसानों को राहत मिली है। अगस्त में अब तक बहुत कम बरसात होने से खरीफ की फसलों के खराब होने का खतरा पैदा हो गया था।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal