जिले में सभी जगह वर्षा का दौर, वल्लभनगर में सर्वाधिक 38 मिमी


जिले में सभी जगह वर्षा का दौर, वल्लभनगर में सर्वाधिक 38 मिमी

उदयपुर जिले में एक बार पुनः सक्रिय हुए वर्षा के दौर ने पूरे अंचल को भिगो दिया। गुरुवार सुबह 8.30 बजे बीते 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 38 मिमी वर्षा वल्लभनगर जलाशय पर दर्ज हुई।

The post

 

जिले में सभी जगह वर्षा का दौर, वल्लभनगर में सर्वाधिक 38 मिमीउदयपुर जिले में एक बार पुनः सक्रिय हुए वर्षा के दौर ने पूरे अंचल को भिगो दिया। गुरुवार सुबह 8.30 बजे बीते 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 38 मिमी वर्षा वल्लभनगर जलाशय पर दर्ज हुई।

जल संसाधन विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार आलोच्य अवधि में उदयपुर जिला मुख्यालय पर 20 मिमी , सेई डेम व उदयसागर 13-13 मिमी, बागोलिया 15 मिमी, डाया 24 मिमी, जयसमंद 23 मिमी, गोगुन्दा 10 मिमी, केजड़ 7 मिमी, ओगणा 3 मिमी, देवास 12 मिमी, सोम कागदर व झाड़ोल 2-2 मिमी, ऋषभदेव 4 मिमी, मदार 14 मिमी, नाई 7 मिमी , खेरवाड़ा 1 मिमी तथा सेमारी वर्षा मापक केन्द्र पर 3 मिमी वर्षा दर्ज हुई।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal