geetanjali-udaipurtimes

राजसमंद: ज़िले में आधुनिक मौसम उपकरणों की कमी का मुद्दा उठाया

राजसमंद ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 
 | 

News-किसानों के हित में सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ की प्रभावी पहल

राजसमंद/नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान राजसमंद की सांसद श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड़ ने लोकसभा में नियम 377 के अंतर्गत राजसमंद जिले में आधुनिक एवं पर्याप्त मौसम उपकरणों की कमी का महत्वपूर्ण मुद्दा उठाया।

सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने सदन को अवगत कराया कि राजसमंद जिले में वर्षों से मौसम संबंधी जानकारी प्राप्त करने के लिए अब भी पुराने और पारंपरिक तरीकों पर निर्भरता बनी हुई है। सटीक एवं समयबद्ध मौसम पूर्वानुमान के अभाव में सबसे अधिक नुकसान किसानों को उठाना पड़ता है, जिससे बुवाई, कटाई, फसल की सुरक्षा और उत्पादन की गुणवत्ता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।

उन्होंने कहा कि यदि राजसमंद जिले में आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित मौसम केंद्र की स्थापना की जाती है, तो इससे किसानों को मौसम की सटीक जानकारी समय पर मिल सकेगी, जिससे कृषि कार्यों की बेहतर योजना संभव होगी। साथ ही, यह पहल कृषि आधारित उद्योगों, जल प्रबंधन तथा अन्य औद्योगिक गतिविधियों के लिए भी अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी।

सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने केंद्र सरकार से इस दिशा में शीघ्र ठोस कदम उठाने का आग्रह करते हुए कहा कि यह कदम जिले के किसानों की आय बढ़ाने, जोखिम कम करने और कृषि क्षेत्र को आधुनिक तकनीक से जोड़ने में मील का पत्थर साबित होगा।

News-कुंभलगढ़ क्षेत्र में विकास रथ का मेवाड़ी परंपरा अनुसार हुआ भव्य स्वागत

राजसमंद 18 दिसंबर। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से विकास रथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार दोपहर विकास रथ यात्रा कुंभलगढ़ क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में पहुंची, जहां ग्रामीणों द्वारा मेवाड़ी परंपरा के अनुसार भव्य स्वागत किया गया।

सहायक विकास अधिकारी ख्यालीलाल लोहार ने बताया कि विकास रथ यात्रा केलवाड़ा से प्रारंभ होकर तलादरी, काकरवा, ओडा एवं कनूजा ग्राम पंचायतों में पहुंची। यात्रा के दौरान राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, उपलब्धियों एवं विकास कार्यों की जानकारी ग्रामीणों को दी गई। साथ ही आमजन की समस्याओं एवं सुझावों को रथ में उपलब्ध सुझाव पेटी के माध्यम से लिखित रूप में प्राप्त किया गया।

News-राजस्व रिकॉर्ड में शेर सिंह का सही नाम हुआ दर्ज

राजसमंद। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा के निर्देशन में नाथद्वारा के ग्राम मंडियाणा में लगा शिविर छोटे से गांव तकड़ियों का गुड़ा निवासी शेरसिंह पुत्र प्रेमसिंह के लिए राहत और खुशियां लेकर आया। वर्षों पूर्व राजस्व रिकॉर्ड में त्रुटिवश उनका नाम शेरसिंह के स्थान पर हेरसिंह अंकित हो गया था, जबकि अन्य सभी दस्तावेजों में नाम शेरसिंह दर्ज था। इस त्रुटि के कारण उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था।

नाम शुद्धि के लिए दर-दर भटकने चलते शेरसिंह मानसिक तनाव में था। इसी दौरान उन्हें जानकारी मिली कि राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर ग्राम मण्डियाना में शिविर आयोजित किया जा रहा है, जहां मौके पर ही समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इसी उम्मीद के साथ शेरसिंह शिविर में पहुंचे और अपनी समस्या उपखण्ड अधिकारी नाथद्वारा रक्षा पारीक के समक्ष रखी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए उपखण्ड अधिकारी द्वारा तहसीलदार नाथद्वारा, भू-अभिलेख निरीक्षक एवं पटवारी को धारा 136 के अंतर्गत प्रकरण तैयार कर तुरंत प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। शिविर में ही दस्तावेजों की जांच कर प्रकरण तैयार किया गया, जिस पर तहसीलदार द्वारा नाम शुद्धि की अनुशंसा कर उपखण्ड अधिकारी को प्रस्तुत किया गया।

उपखण्ड अधिकारी द्वारा प्रकरण का त्वरित निस्तारण करते हुए राजस्व रिकॉर्ड में हेरसिंह के स्थान पर शेरसिंह दर्ज करने के आदेश जारी किए गए। वर्षों पुरानी समस्या का शिविर में ही समाधान हो जाने से शेरसिंह ने प्रसन्नता व्यक्त की और राज्य सरकार तथा प्रशासन का आभार जताया। यह शिविर आमजन के लिए राहत, विश्वास और सुशासन का सशक्त उदाहरण बनकर सामने आया।

News-राजस्व रिकॉर्ड की त्रुटि सुधरी तो छलक गए आँसू 

राजसमन्दर। जिले के कुंभलगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत मोरचा में आयोजित ग्रामीण समस्या शिविर 2025 ग्रामीणों के लिए त्वरित न्याय और संवेदनशील प्रशासन का उदाहरण बनकर सामने आया। यह शिविर वास्तविक अर्थों में ग्रामीण समस्याओं के समाधान का मंच सिद्ध हुआ।

धोरण के पालिया खेत, उपला भीलवाड़ा निवासी मोहनलाल पिता हीरालाल को पिछले लगभग दस वर्षों से राजस्व रिकॉर्ड में त्रुटि के कारण गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा था। एक खाते में उनके पिता का नाम हीरालाल पिता दलीचंद जाति भील के स्थान पर हीरालाल पिता दलीचंद जाति महाजन दर्ज होने से विरासत इंतकाल खुलवाने में बाधा उत्पन्न हो रही थी। समस्या के लंबे समय तक समाधान न होने से वे निराश हो चुके थे।

गुरुवार को आयोजित ग्रामीण समस्या शिविर में मोहनलाल ने अपनी समस्या शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी कुम्भलगढ़ साक्षी पुरी के समक्ष रखी। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल राजस्व विभाग की टीम को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए।

निर्देशों की पालना में तहसीलदार पर्वत सिंह राठौड़, भू-अभिलेख निरीक्षक जयदेव सिंह सोलंकी, संजय मीणा एवं पटवारी हल्का रवीना चौधरी, अभिजीत बेनीवाल तथा रविन्द्र कुमार द्वारा मौके पर ही पत्रावली तैयार कर जमाबंदी की शुद्धि की गई और संशोधित नकल मोहनलाल को तुरंत प्रदान की गई।

दस वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद समस्या का समाधान होने पर मोहनलाल ने अत्यधिक प्रसन्नता व्यक्त की और ग्रामीण समस्या शिविर 2025 को अपने जीवन का एक महत्वपूर्ण और यादगार दिन बताया। यह शिविर जनभावनाओं के सम्मान और न्याय की सच्ची मिसाल बनकर सामने आया।

News-नाथद्वारा में स्काउट-गाइड ने चलाया स्वच्छता अभियान

राजसमंद। राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन राजसमन्द के निर्देशानुसार राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड जिला राजसमन्द के तत्वावधान में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। अभियान का उद्देश्य आमजन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करना तथा स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर वातावरण के निर्माण में सामूहिक सहभागिता को बढ़ावा देना रहा।

अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए सी.ओ. स्काउट सुनील कुमार सोनी ने बताया कि राज्य सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर सनराइज एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नाथद्वारा के स्काउट एवं गाइड द्वारा स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया। अभियान के तहत कार्यक्रम स्थल एवं आसपास के क्षेत्र में साफ-सफाई की गई।

कार्यक्रम में स्काउटर धर्मेंद्र अनोखा, प्रधानाचार्य शिप्रा भाटिया, गाइडर फरजाना छिपा, तोषित चौहान, मोनू कुमारी, माधव पालीवाल एवं चेतन बैरवा ने सक्रिय सहभागिता निभाई। इस दौरान आमजन को कचरा निर्धारित स्थान पर डालने, प्लास्टिक का सीमित उपयोग करने तथा स्वच्छता को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया गया।

इसी अवसर पर सनराइज एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नाथद्वारा द्वारा अपने 19वें फाउंडेशन डे के उपलक्ष्य में एक वाटर डिस्पेंसर भेंट किया गया। अभियान के दौरान स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई।


 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal