लेकसिटी के राज मलकीत सिंह व एकांश शर्मा का मिस्टर इंडिया टीवी शो के सेमिफाईनल में
आर.के.कास्टिंग द्वारा गत दिनों आयोजित ऑडिशन में सफल रहने वाले शहर के उभरते माॅड़ल राज मलकीत सिंह व एकांश शर्मा का चयन 30 जनवरी को दिल्ली में आयोजित होने वाले मिस्टर इंडिया टीवी शो के सेमीफाइनल में हुआ है। जिसमें देश भर के 40 प्रतियोगियों के बीच फिनाले के लिये टक्कर होगी। आर.के.कास्टिंग सस्था के ड़ायरेक्टर रोहित कोठारी ने बताया कि फिनाले में 18 प्रतियोगियों का चयन किया जायेगा जो 31 जनवरी को वहीं होगा। जिनमें से विजेता घोषित किया जायेगा।
आर.के.कास्टिंग द्वारा गत दिनों आयोजित ऑडिशन में सफल रहने वाले शहर के उभरते माॅड़ल राज मलकीत सिंह व एकांश शर्मा का चयन 30 जनवरी को दिल्ली में आयोजित होने वाले मिस्टर इंडिया टीवी शो के सेमीफाइनल में हुआ है। जिसमें देश भर के 40 प्रतियोगियों के बीच फिनाले के लिये टक्कर होगी।
आर.के.कास्टिंग सस्था के ड़ायरेक्टर रोहित कोठारी ने बताया कि फिनाले में 18 प्रतियोगियों का चयन किया जायेगा जो 31 जनवरी को वहीं होगा। जिनमें से विजेता घोषित किया जायेगा। कोठारी ने बताया कि यह टीवी शो है और हमें उम्मीद है की दोनों माॅड़ल शहर व संस्था का नाम रोशन करेंगे। संस्था का उद्देश्य ही शहर के उभरते हुए मॉडल को आगे भेजना है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal