एक्शन उदयपुर में खुबसुरत बना राजस संघ कार्यालय
उदयपुर शहर को स्वच्छ-सुन्दर बनाने हेतु जन सहयोग से जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे ‘‘एक्शन उदयपुर कार्यक्रम‘‘ के तहत निजी एवं सरकारी संस्थाओं के साथ-साथ सहकारी संस्थाऐं भी बढ़कर योगदान दे रही है।
उदयपुर शहर को स्वच्छ-सुन्दर बनाने हेतु जन सहयोग से जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे ‘‘एक्शन उदयपुर कार्यक्रम‘‘ के तहत निजी एवं सरकारी संस्थाओं के साथ-साथ सहकारी संस्थाऐं भी बढ़कर योगदान दे रही है।
जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य आयोजना अधिकारी सुधीर दवे ने बताया कि प्रताप नगर स्थित राजस्थान जन जाति सहाकरी संघ कार्यालय के अधिकारियों, कर्मचारियों ने स्वयं के रूप में परिसर का नवीनीकरण किया गया। कार्मिको ने परिसर की आम सड़क से जुड़ी मुख्य दीवार को हल्के पीले रंगो से रंगा। मुख्य द्वार को रंग कर निखारा गया।
कार्यालय के द्वार पर मनोमहक फूल वाले पौधो सहित गमलों की कतार बनाकर सौन्दर्यकरण किया गया। सम्पूर्ण कार्यालय भवन को हल्के पीले एवं लाल रंग की पट्टी से रंग कर सुन्दर बनाया गया।
सौन्दर्यकरण कार्य राजस संघ के महा प्रबन्धक लियाकत हुसैन के नेतृत्व में मुख्य लेखाधिकारी गिरीश कच्छारा, क्षेत्रीय प्रबन्धक जितेन्द्र सिंह राठौड़, मत्स्य विपणन अधिकारी मनोज भटनागर, निजी सहायक यशवन्त लाल जीनगर, कनिष्ठ लिपिक लक्ष्मी नारायण रावत ने स्वयं सेवक के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्मिकों ने कार्यालय परिसर के आस-पास रहने वाले आमजन से परिसर को स्वच्छ-सुन्दर बनाए रखने की अपील की।
उपरोक्त कार्यो हेतु सौन्दर्यकरण के लिए आवश्यक सामग्री स्वयं राजस संघ कार्मिको द्वारा अपने स्तर पर व्यवस्था की गई।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal