राजस्थान लोकतांत्रिक मोर्चा ने कांग्रेस और भाजपा पर लगाये आरोप
शहर के पारस स्थित सीपीएम कार्यालय में आज राजस्थान लोकतांत्रिक मोर्चा की ओर से संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में राजस्थान लोकतांत्रिक मोर्चा के नेताओं ने कांग्रेस और भाजपा पर जमकर प्रहार किये और दोनों ही पार्टीयों पर आरोप लगाते हुए कहा कि, “कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी में कोई नीतिगत फर्क नहीं रह गया है, दोनों ही दलों के चाल, चरित्र, चेहरा और काम व्यवहार में कोई फर्क नहीं है। दोनों ही बड़े पूंजीपतियों, कोर्पोरेट घरानों और जीवन के हर क्षेत्र में सक्रिय लुटेरे वर्ग के हितरक्षक हैं”।
शहर के पारस स्थित सीपीएम कार्यालय में आज राजस्थान लोकतांत्रिक मोर्चा की ओर से संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में राजस्थान लोकतांत्रिक मोर्चा के नेताओं ने कांग्रेस और भाजपा पर जमकर प्रहार किये और दोनों ही पार्टीयों पर आरोप लगाते हुए कहा कि, “कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी में कोई नीतिगत फर्क नहीं रह गया है, दोनों ही दलों के चाल, चरित्र, चेहरा और काम व्यवहार में कोई फर्क नहीं है। दोनों ही बड़े पूंजीपतियों, कोर्पोरेट घरानों और जीवन के हर क्षेत्र में सक्रिय लुटेरे वर्ग के हितरक्षक हैं”।
पत्रकारों से रूबरू होते हुए लोकतांत्रिक मोर्चा के राज्य स्तरीय अध्यक्ष मण्डल के सदस्य अर्जुन देथा ने कहा कि राजस्थान में पिछले कई चुनावों में लगभग पच्चीस से तीस प्रतिशत मतदाता कांग्रेस और भाजपा के खिलाफ वोट देते रहे हैं, लेकिन उनका कोई साझा मंच नहीं होने की वजह से समुचित परिणाम नहीं आता है।
इसीलिए राजस्थन में प्रायः जनसंघर्षो में साथ रहने वाले पांच दलों यथा जनता दल (सेक्युलर), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माक्र्सवादी), समाजवादी पार्टी एवं जनता दल (युनाईटेड) ने मिलकर लोकतांत्रिक मोर्चे का गठन किया है। मोर्चे का उद्देश्य राजस्थान में जनविरोधी कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी की पराजय निश्चित करना है।
मोर्चे का राज्य सम्मेलन जयपुर में केन्द्रीय दलों की उपस्थिति में सम्पन्न हो चुका है। मोर्चे की संचालन समिति के निर्णयानुसार अब संभागीय सम्मेलन किये जा रहे हैं। इस क्रम में उदयपुर संभाग का सम्मेलन 01.09.2013 (रविवार) को सेक्टर 11 स्थित अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित किया जाएगा। मोर्चे में शरीक दलों के नेताओं ने अब तक राजसमन्द, डूंगरपुर एवं चित्तौड़गढ़ जिलों में बैठकें करके कार्यकर्ताओं को सक्रिय किया है। बांसवाडा व प्रतापगढ़ के कार्यकर्ताओं से भी सम्पर्क किया है। सभी जिलों की सम्मेलन में अच्छी भागीदारी होगी।
वार्ता के दौरान कम्युनिस्ट पार्टी (माक्र्सवादी) उदयपुर जिला कमेटी सचिव बी.एल.सिंघवी ने बताया कि लम्बे संघर्षो के बावजूद उदयपुर संभाग में वन अधिकार कानून को उसकी भवना के अनुरूप अब तक लागू नहीं किया जा रहा है। पुलिस प्रशासन व जंगलात अधिकारियों की प्रभावशाली लोगों के साथ मिलीभगत के कारण अब भी कब्जाधारी आदिवासियों को उजाड़ा जा रहा है, जिनमें तीस चालीस वर्ष पुराने लोग भी शामिल है। उदयपुर शहर के चारों ओर की आदिवासियों की जमीनें भूमाफिया गिरोह हड़पते जा रहे हैं। जमीनों से बेदखल लोगों की शासन प्रशासन कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं।
इस दौरान समाजवादी पार्टी के भंवरलाल बैरागी, पार्षद राजेश सिंघवी, जनता दल के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीचंद मीणा, सीपीएम राज्य सचिव मण्डल सदस्य प्रेम पारगी, नरेन्द्र जोशी सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal