राजस्थान लोकतांत्रिक मोर्चे का संभागीय सम्मेलन सम्पन्न


राजस्थान लोकतांत्रिक मोर्चे का संभागीय सम्मेलन सम्पन्न

“राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान में ‘ये पहली बार’ और ‘वो पहली बार’ का नारा देकर जनता को गुमराह कर रहे हैं, जबकि हम जनता के सामने वैकल्पिक नीतियां पेश कर यह दावा करते हैं कि राजस्थान में पहली बार “राजस्थान लोकतांत्रिक मोर्चे” की सरकार बनेगी। यह संकल्प इस बार हुए विश्वविद्यालयी छात्रसंघ चुनावों के परिणामों से भी मजबूत होता है, जहां नौ विश्वविद्यालयों में से मात्र एक में ए.बी.वी.पी. और दो में एन.एस.यू.आई. जीती है। गहलोत राज के ताबूत में कील ठोकने की शुरूआत गहलोत के गृह जिले में एस.एफ.आई. ने की है, जहां हुए छात्र संघ चुनावों में चारों पदों पर एस.एफ.आई. ने जीत दर्ज की है”। - यह विचार माकपा विधायक दल के नेता व अखिल भारतीय किसान

 

“राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान में ‘ये पहली बार’ और ‘वो पहली बार’ का नारा देकर जनता को गुमराह कर रहे हैं, जबकि हम जनता के सामने वैकल्पिक नीतियां पेश कर यह दावा करते हैं कि राजस्थान में पहली बार “राजस्थान लोकतांत्रिक मोर्चे” की सरकार बनेगी। यह संकल्प इस बार हुए विश्वविद्यालयी छात्रसंघ चुनावों के परिणामों से भी मजबूत होता है, जहां नौ विश्वविद्यालयों में से मात्र एक में ए.बी.वी.पी. और दो में एन.एस.यू.आई. जीती है। गहलोत राज के ताबूत में कील ठोकने की शुरूआत गहलोत के गृह जिले में एस.एफ.आई. ने की है, जहां हुए छात्र संघ चुनावों में चारों पदों पर एस.एफ.आई. ने जीत दर्ज की है”। – यह विचार माकपा विधायक दल के नेता व अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कामरेड अमराराम ने सेक्टर 11 स्थित अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित राजस्थान लोकतांत्रिक मोर्चे के संभागीय सम्मेलन में व्यक्त किये।

अमराराम ने अपने उद्घाटन भाषण में बोलते हुए कहा कि राजन सहित उदयपुर संभाग में भी आदिवासियों के विकास के नाम पर विकास का पैसा आया, लेकिन विकास यहां के सत्ताधारी नेताओं, प्रशासनिक अधिकारियों एवं दलालों का हुआ। निजी अस्पतालों को रियायती दरों पर, कोडि़यों के दाम जमीन दी गई कि गरीब का फ्री ईलाज होगा, लेकिन कहीं भी फ्री ईलाज नहीं हैं।

सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राज्य कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र अवस्थी ने कहा कि राजस्थान में हम पांच दल एक मुट्ठी में बदल चुके हैं और हमारी बंद मुट्ठी से हम भाजपा कांग्रेस पार्टी केा आने वाले चुनावों में जवाब देंगे। भाजपा व कांग्रेस नूरा कुश्ती में मस्त है, इनको देश की चिन्ता नहीं है।

सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए जनता दल (सेक्युलर) के प्रदेशाध्यक्ष अर्जुन देथा ने कहा कि भाजपा व कांग्रेस पूंजीपतियों की ’ए’ व ’बी’ टीम है। हम भिन्न भिन्न दलों में होकर भी समाजवादी विचारों के हैं और यही हमारी एकता का सूत्र है। इन पूंजीपति दलों द्वारा चुनावों का प्रचार नीतिगत ना कर व्यक्ति केन्द्रित किया जाकर लोकतंत्र को कमजोर किया जा रहा है। दोनों पार्टियों रजवाड़ों को प्रोत्साहन व टिकिट देकर तानाशाही ताकतों को मजबूत कर रही है।

देथा ने कहा कि अशोक गहलोत अपने भाषणों में साफ कह रहे हैं कि वसुंधरा ने अपने राज में अरबों रूपयों के घोटाले किये हैं, लेकिन वह कार्यवाही नहीं कर रहे हैं। तो यह साफ है कि भाजपा कांग्रेस ने आपस में तय कर रखा है कि तुम सत्ता में आये तो हमें बचाना और हम सत्ता में आये तो तुम्हें बचायेंगे। देथा ने पांचों दलों के एक मंच पर एकत्रित हो राजस्थान की जनता के समक्ष तीसरा विकल्प पेश करने के सम्बन्ध में कहा कि हम सिर्फ चुनाव के लिए ही साथी नहीं बने हैं, हम संघर्षो के साथी हैं।

देथा ने अपने भाषण में उदयपुर में हाईकोट बैंच की स्थापना, सभी को आवास देने की नीति बनाने आदि मुद्दों पर भी अपने विचार रखे।

सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए माकपा राज्य सचिव प्रो. वासुदेव शर्मा ने बताया कि राज्य की जनता हमारे तीसरे विकल्प को राजस्थान का राज देना चाहती है, इसलिए हम कार्यकर्ताओं को अब आने वाले विधानसभ चुनाव तक गांव गांव, ढाणी ढाणी, मोहल्ले मोहल्ले में जाकर मजबूती से अपनी नीतियां बताने के साथ भाजपा कांग्रेस की कारगुजारियां बतानी होगी।

सम्मेलन में आये नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का स्वागत पार्षद राजेश सिंघवी ने किया एवं सम्मेलन का संचालन जनता दल युनाईटेड के महासचिव नरेन्द्र जोशी ने किया। सम्मेलन के अध्यक्ष मण्डल में कन्हैयालाल श्रीमाली, सुभाष श्रीमाली, प्रेमचन्द पारगी, रामचन्द्र सालवी, लक्ष्मीचन्द मीणा, साधना मीणा, मेघराज तावड, बी.एल.सिंघवी, देवराम लोहार, नारायण जावा, शांतिलाल मीणा, देवीलाल कटारा उपस्थित थे। सम्मेलन में संभाग के सभी जिलों से सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

प्रेस नोट

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags