राजस्थान फैशन वीक प्रारम्भ, फाईनल 20 को
अर्चना ग्रुप एवं एनआईसीसी के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थानी संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सौ फीट रोड़ स्थित अशोका पैलेस में प्रारम्भ हुए राजस्थानी फैशन वीक के तहत महिलाओं को विभिनन खिताबों से नवाजा गया। इन सभी महिलाओं को 20 मई को राजस्थानी फैशन शो के साथ आयोजित होने वाले में फाईनल में उन खिताबों से सम्मानित किया जाएगा।
अर्चना ग्रुप एवं एनआईसीसी के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थानी संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सौ फीट रोड़ स्थित अशोका पैलेस में प्रारम्भ हुए राजस्थानी फैशन वीक के तहत महिलाओं को विभिनन खिताबों से नवाजा गया। इन सभी महिलाओं को 20 मई को राजस्थानी फैशन शो के साथ आयोजित होने वाले में फाईनल में उन खिताबों से सम्मानित किया जाएगा। महिलाओं को विभिन्न खिताबों से नवाजा
एनआईसीसी की निदेशिका डॉ. स्वीटी छाबड़ा ने बताया कि आज आयोजित हुए कार्यक्रम में बिंदु शर्मा को मई क्वीन, सुनीता सिंघवी को समर कूल ऑउटफिट, सुषमा कुमावत को बोल्ड एंड ब्यूटीफुल, डॉ उर्मिला जैन को पारंपरिक पोशाक, शालिनी भटनागर को बनी ठनी, डॉ ममता धूपिया को चोखो मुखड़ों, श्रद्धा गट्टानी को लाडो के खिताब से नवाजा गया। कार्यक्रम के निर्णायक डॉ. अरविंदर सिंह, डॉ सीमा सिंह, नेहा पालीवाल व प्रीति रावल थे।
उन्होंने बताया कि इस फैशन वीक के तहत राजस्थानी परम्परा से जुड़ी हर उस वस्तु को यहाँ प्रस्तुत किया जाएगा। जिसमें राजा-महाराजाओं के यहाँ पहनी जाने वाली थेवा ज्वैलरी मुख्य आकर्षक होगी। इसके अलावा अन्य प्रकार की ज्वैलरी, राजस्थानी पेन्टिंग को बढ़ावा देते कलाकार अपनी पेन्टिंग, रजवाड़ों में पहनी जाने वाली पौशाक, राजस्थानी मेकअप, राजस्थानी वाद्ययंत्र, राजस्थानी नृत्य आदि के आयोजन के साथ ही महिलाएं फैशन शो के दौरान इन सभी वस्तुओं को प्रस्तुत करेगी।
उन्होेंने बताया कि राजस्थान की परम्परा की वेशभूषा, आभूषण को पुनर्जीवित करने के लिए यह फैशन शो एक माध्यम है। इस आयोजन में पूरे राजस्थान से वेशभूषा एंव आभूषणों के सभी प्रख्यात डिजाइनरों को एक साथ ला कर आधुनिक और जातीय संयोजन को प्रदर्शित करने का प्रयास किया जाएगा। डॉ.स्वीटी छाबड़ा द्वारा उठाए गए इस पहल का उद्देश्य राज्य के कारीगर के लिए रोजगार, सफलता और बेहतर गुणवत्ता के जीवन का निर्माण करना भी है।
अर्चना ग्रुप के सौरभ पालीवाल ने बताया कि इस वीक में उदयपुर के अलावा जयपुर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौड़ सहित अन्य स्थानों से प्रतिभागी ले कर राजस्थान से जुड़ी वस्तुओं का प्रदर्शन करेंगे। इस आयोजन में भाग लेने वाले 25 श्रेष्ठ प्रतिभागियों को पुरूस्कृत किया जाएगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal