राजस्थान को पंचायती राज क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यो के लिये मिला सम्मान
राजस्थान को पंचायती राज क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने राज्य के पंचायती राज मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीया को डेढ करोड रुपए की नगद राशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।
राजस्थान को पंचायती राज क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने राज्य के पंचायती राज मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीया को डेढ करोड रुपए की नगद राशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।
राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर नई दिल्ली के विज्ञान भवन में बुधवार को आयोजित तीसरे पंचायती राज सम्मेलन में राजस्थान के पंचायती राज मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह से पुरस्कार के रूप में प्रशस्ति पत्र एवं चैक ग्रहण किया।
इस अवसर पर केन्द्रीय जनजाति मामले एवं पंचायती राज मंत्री वी. किशोर चंद्र देव राज्य की पंचायती राज विभाग की आयुक्त व सचिव अपर्णा अरोडा और राज्य के राज संस्थाओं से जुडे जन प्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
समारोह में केंद्रीय पंचायती राज मंत्री ने राजस्थान में पंचायती राज क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये अजमेर जिला परिषद की जिला प्रमुख सुशीला कंवर को 40 लाख रुपए का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार टोंक पंचायत समिति के प्रधान खेमराज मीणा और दौसा पंचायत समिति की प्रधान शांति गुर्जर को 20-20 लाख रुपए का पुरस्कार प्रदान किया गया। राज्य की 5 ग्राम पंचायतों को भी 15-15 लाख रुपए का राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में प्रदेश की ओर से पंचायती राज संस्थाओं से जुडे 75 जन प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इनमें जयपुर के जिला प्रमुख हजारी लाल नागर, पाली के जिला प्रमुख खुशवीर सिंह, बांसवाडा की जिला प्रमुख रेशम मालवीय, अजमेर की जिला प्रमुख सुशीला कंवर, जैसलमेर के जिला प्रमुख के.अब्दुला फकीर, सीकर की जिला प्रमुख रीटा सिंह, डूंगरपुर के जिला प्रमुख भगवती लाल रोत, करौली के जिला प्रमुख सीताराम जांगिड, उदयपुर की जिला प्रमुख मधु मेहता, बाडमेर की जिला प्रमुख मदन कौर और प्रतापगढ के जिला प्रमुख के. बद्रीलाल ने भाग लिया।
इसी प्रकार राज्य की पंचायत समिति के प्रधानों एवं ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने भी भाग लिया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal