आगामी नए सत्र में राजस्थान में स्कूली किताबों के पहले पन्ने पर संविधान की प्रस्तावना छापी जाएगी
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। इस दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र ने पीएम मोदी से प्रदेश में राष्ट्रीय शिक्षा निति के क्रियान्वयन,जनजातीय कल्याण और उच्च शिक्षा में गुणवत्ता के लिए किए जा रहे प्रयास विभिन्न मुद्दो पर चर्चा की।
साथ ही राज्यपाल ने कोरोना काल के समय में उदयपुर में हुए 175 वर्चुअल कांफ्रेंस, बैठकों व दक्षांत समारोह के बारे में भी पीएम को बताया। वहीं कुछ समय पहले राज्यपाल कलराज मिश्र की पहल पर प्रदेश के सभी यूनिवर्सिटी में आयोजित होने वाले समारोह में संविधान की प्रस्तावना और मूल कवियों का वाचन कराना अनिवार्य किया गया था।
कलराज मिश्र ने यूनिवर्सिटी में कुलगीत व राष्ट्रगान भी अनिवार्य किया। राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग ने कक्षा दो से आठवीं तक के स्टूडेंट्स का सिलेबस कम करके शेष रहे पाठ व हटाए गए पाठ को सार्वजनिक कर दिया है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal