geetanjali-udaipurtimes

राजस्थान इंडस्ट्रियल ट्रेड एक्सपो (RITEX 2026) 20-22 मार्च तक

उदयपुर के BN कॉलेज ग्राउंड में आयोजित होगा 
 | 

उदयपुर 7 जनवरी 2026। शहर में आगामी 20 से 22 मार्च 2026 तक राजस्थान इंडस्ट्रियल ट्रेड एक्सपो (राइटेक्स 2026) का आयोजन किया जाएगा। यह भव्य औद्योगिक प्रदर्शनी बीएन कॉलेज ग्राउंड, उदयपुर में आयोजित होगी। राइटेक्स 2026 का आयोजन पीएचडीसीसीआई के सहयोग से किया जा रहा है, जिसमें राजस्थान सहित देश के विभिन्न राज्यों से उद्योग, व्यापार और निवेश से जुड़े प्रतिनिधि भाग लेंगे।

आयोजकों के अनुसार, इस तीन दिवसीय औद्योगिक मेले में 200 से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे, जबकि करीब 30 हजार से अधिक आगंतुकों के पहुंचने की संभावना है। एक्सपो के माध्यम से एक हजार करोड़ रुपये से अधिक के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष व्यापारिक अवसर सृजित होने की उम्मीद जताई जा रही है।

राइटेक्स 2026 में ऑटोमोबाइल, टेक्सटाइल, स्टोन, माइनिंग, इंजीनियरिंग, कृषि आधारित उद्योग, खाद्य प्रसंस्करण, नवीकरणीय ऊर्जा, आभूषण, हस्तशिल्प, फर्नीचर, निर्माण सामग्री, इलेक्ट्रिकल, फार्मा, होटल एवं पर्यटन, खेल सामग्री, खिलौने और कुटीर उद्योग सहित कई क्षेत्रों की भागीदारी रहेगी। इसके साथ ही एक जिला एक उत्पाद योजना के अंतर्गत तैयार उत्पादों और स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित वस्तुओं को भी विशेष मंच प्रदान किया जाएगा।

पीएचडी चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के रेजिडेंट डायरेक्टर आर. के. गुप्ता ने बताया कि यह एक्सपो केवल उत्पादों की प्रदर्शनी नहीं, बल्कि उद्योगों को आपस में जोड़ने, निवेशकों और उद्यमियों के बीच संवाद स्थापित करने तथा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों को नए अवसर उपलब्ध कराने का सशक्त मंच है। उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय आयोजन के दौरान तकनीकी सत्र, बिजनेस नेटवर्किंग मीटिंग्स और निवेश से जुड़े संवाद भी आयोजित किए जाएंगे।

आयोजकों का कहना है कि राइटेक्स 2026 उदयपुर और मेवाड़ अंचल के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, क्योंकि यहां स्टोन और माइनिंग, हस्तशिल्प, आभूषण, पर्यटन और होटल उद्योग की बड़ी संभावनाएं हैं। एक्सपो के माध्यम से इन क्षेत्रों को नए खरीदार, निर्यात बाजार और आधुनिक तकनीक से जुड़ने का अवसर मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान इंडस्ट्रियल ट्रेड एक्सपो का पहला संस्करण उदयपुर में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया था, जिसे उद्योग जगत से अच्छा प्रतिसाद मिला था। उसी सफलता के आधार पर इसका दूसरा संस्करण और भी व्यापक स्तर पर आयोजित किया जा रहा है।

आयोजकों ने विश्वास जताया कि राइटेक्स 2026 राजस्थान सरकार के विकसित राजस्थान के संकल्प को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और उदयपुर को पर्यटन के साथ-साथ औद्योगिक और व्यापारिक केंद्र के रूप में नई पहचान दिलाएगा।

#RITEX2026 #RajasthanIndustrialExpo #UdaipurNews #UdaipurBusiness #RajasthanMSME #TradeExpo2026 #PHDCCI #MakeInRajasthan #ViksitRajasthan #MewarIndustry #UdaipurEvents #RajasthanTrade

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal