विकास के रथ पर निरंतर आगे बढ रहा है राजस्थान – मालविया
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राजमंत्री तथा जिले के प्रभारी महेन्द्रजीत सिंह मालविया ने कहा कि राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में कई ऐसी योजनाऐं लागू की है जिनका लाभ सभी वर्गो को लम्बे समय तक मिलेगा। उन्होंने कहा कि विभिन्न जनहितकारी योजनाओं के लागू हो जाने के साथ ही प्रदेश विकास के रथ पर निरंतर आगे बढ रहा है।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राजमंत्री तथा जिले के प्रभारी महेन्द्रजीत सिंह मालविया ने कहा कि राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में कई ऐसी योजनाऐं लागू की है जिनका लाभ सभी वर्गो को लम्बे समय तक मिलेगा। उन्होंने कहा कि विभिन्न जनहितकारी योजनाओं के लागू हो जाने के साथ ही प्रदेश विकास के रथ पर निरंतर आगे बढ रहा है।
मालविया रविवार को राजीव गांधी विद्यार्थी डिजिटल योजना के तहत जिले के सलुम्बर एवं सराडा पंचायत समिति मुख्यालयों पर आयोजित लैपटॉप एवं प्रतिभावान छात्राओं को साइकिल क्रय करने के लिए 2500 रुपये का चैक वितरण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने राज्य भर में चलाये जा रहे विशेष पेंशन अभियान की चर्चा करते हुए कहा कि यह पेंशन राशि वृद्घजनों के जीने का सहारा बनने वाली है। जीवन के इस पडाव पर उन्हें यह पेंशन राशि किसी वरदान से कम साबित नही हो पा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने नि:शुल्क दवा योजना, ग्रामीण बीपीएल आवास, सडक विकास, महानरेगा सहित कई व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं से लोगो को भरपुर लाभ मिलेगा।
उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि वे इस प्रतिस्पर्धात्मक युग में अपने आप को ढाले और देश मे हो रहे विभिन्न नवाचारों एवं ज्ञान में वृद्घि कर लैपटॉप का विभिन्न क्षेत्रों में लाभ उठायें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इस क्षेत्र मे करीब 44 करोड रुपये की लागत से निर्मित होने वाले देवेन्द्र एनिकट स्वीकृत किया है जिससे इस क्षेत्र में सिंचाई क्षेत्र में काश्तकारों को भरपूर पानी मिलेगा। साथ ही सराडा क्षेत्र में राजकीय महाविद्यालय स्वीकृत होने से उच्च शिक्षा में बालक-बालिकाओं को अध्ययन के लिए अन्यत्र नही जाना पड़ेगा।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए उदयपुर सांसद रघुवीर सिंह मीणा ने कहा कि राज्य सरकार ने बुजुर्गो को पेंशन स्वीकृत कर आर्थिक सम्बल प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि यह ऐसी सरकार है जिसने पहली बार वृद्घजनों को सरकारी खर्चे पर तीर्थयात्रा करवाने का निर्णय लिया है। उन्होंने खाद्य सुरक्षा कानून की जानकारी देते हुए कहा कि शीघ्र ही खाद्य सुरक्षा कानून के माध्यम से सभी को समान रुप से खाद्यान्न का अधिकार मिल जाएगा। इस अवसर पर सलुम्बर विधायक बसन्ती देवी एवं धरियावद विधायक नगराज मीणा ने राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी एवं इनका अधिकाधिक लाभ उठाने का आह्वान किया।
समारोह में मुख्य अतिथि ने सलुम्बर एवं सराडा ब्लॉक में 8वीं, 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा में स्कूल स्तर पर अव्वल रहने पर लैपटॉप एवं छात्राओं को साइकिल क्रय करने के लिए चैक वितरित किये। उन्होंने सलुम्बर में आयोजित समारोह मे साइकिले भी वितरित की। इस अवसर पर पूर्व जिला प्रमुख छगनलाल जैन, पूर्व उपजिलाप्रमुख लक्ष्मीनारायण पण्ड्या, प्रधान रेशमा मीणा, समाजसेवी कचरु लाल सहित जनप्रतिनिधिगण, छात्र-छात्राऐं एवं अभिभावकगण मौजूद रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal