geetanjali-udaipurtimes

राष्ट्रीय चैम्पियनशिप मे हिस्सा लेने राजस्थान कयाकिंग टीम रवाना

भोपाल, मध्यप्रदेश की की लोअर लेक मे 8 से 13 जनवरी तक आयोजित होने वाली 28वीं राष्ट्रीय केनो स्प्रिंट चेम्पियनशिप  - 2018 मे हिस्सा लेने के लिए राजस्थान कयाकिंग टीम शनिवार को रवाना हुई।संघ के सचिव महेश पिम्पलकर ने बताया कि टीम के रूप मे टीम कप्तान अन्तर्राष्ट्रीय खिलाडी प्रतिति व्यास, नेहा व्यास, समीष्ठा पाल, विश्वजीत सिंह राठौड, नितिन बिस्ट, महिपाल सिंह, दीव्यराज झाला, महादेव हलवाई, सतीश शर्मा और टीम प्रशिक्षक निश्चय सिंह चौहान, टीम मेनेजर गोपी कुमावत व दीपक गुप्ता भी रवाना हुए। पिम्पलकर ने बताया कि वरिष्ठ प्रशिक्षक कुलदीपक पालीवाल को भारतीय कयाकिंग एवं कैनोइंग संघ द्वारा इस चेम्पियनशिप के निर्णायक मण्डल मे सम्मिलित किया गया है

 | 
राष्ट्रीय चैम्पियनशिप मे हिस्सा लेने राजस्थान कयाकिंग टीम रवाना
भोपाल, मध्यप्रदेश की की लोअर लेक मे 8 से 13 जनवरी तक आयोजित होने वाली 28वीं राष्ट्रीय केनो स्प्रिंट चेम्पियनशिप  – 2018 मे हिस्सा लेने के लिए राजस्थान कयाकिंग टीम शनिवार को रवाना हुई। टीम के रवाना होने से पूर्व फतहसागर पाल पर आयोजित समारोह मे राजस्थान कयाकिंग एवं केनोइंग संघ के चेयरमैन दलपत सुराणा ने चैम्पियनशिप मे पदक जीतने वालें खिलाडियों को नगद पुरस्कार प्रदान करने की घोाणा की।
इस दौरान संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चन्द्रगुप्त सिंह चौहान, सचिव महेश पिम्पलकर, दिलीप सिंह चौहान, दीपेन्द्र सिंह चौहान, विनोद सनाढ्य, निर्मल सिंघवी, समाजसेवी श्याम रावत सहित अन्य पदाधिकारियों ने टीम के खिलाडियों को विजयी होने की शुभकामनाएं दी।
टीम मे यह खिलाडी शामिल
संघ के सचिव महेश पिम्पलकर ने बताया कि टीम के रूप मे टीम कप्तान अन्तर्राष्ट्रीय खिलाडी प्रतिति व्यास, नेहा व्यास, समीष्ठा पाल, विश्वजीत सिंह राठौड, नितिन बिस्ट, महिपाल सिंह, दीव्यराज झाला, महादेव हलवाई, सतीश शर्मा और टीम प्रशिक्षक निश्चय सिंह चौहान, टीम मेनेजर गोपी कुमावत व दीपक गुप्ता भी रवाना हुए। पिम्पलकर ने बताया कि वरिष्ठ प्रशिक्षक कुलदीपक पालीवाल को भारतीय कयाकिंग एवं कैनोइंग संघ द्वारा इस चेम्पियनशिप के निर्णायक मण्डल मे सम्मिलित किया गया है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal