geetanjali-udaipurtimes

राजस्थान लोक विरासत संप महोत्सव में ‘सिंदूर’ नाटक ने बांधा समां

समोर बाग में ऐतिहासिक कथाओं की सजीव प्रस्तुति, कलाकारों को मिला भरपूर सम्मान
 | 

उदयपुर। अमी संस्था एवं कला एवं संस्कृति मंत्रालय, राजस्थान सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राजस्थान लोक विरासत संप महोत्सव के अंतर्गत समोर बाग स्थित लोक धरोहर मंच पर प्रस्तुत नाटक ‘सिंदूर’ ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। ऐतिहासिक और सांस्कृतिक चेतना से ओतप्रोत इस प्रस्तुति ने मेवाड़ की गौरवगाथा को प्रभावशाली ढंग से मंच पर जीवंत किया।

महोत्सव के संयोजक डॉ. शिवदान सिंह जोलावास ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा ने कलाकारों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रस्तुतियाँ मेवाड़ के गौरवशाली इतिहास को जन-जन तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम हैं।

शिक्षा से जोड़ी जाए सांस्कृतिक विरासत – प्रो. सोडानी

कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल महोदय के उच्च शिक्षा सलाहकार प्रो. कैलाश सोडानी ने की। उन्होंने कहा कि ‘सिंदूर’ जैसी ऐतिहासिक व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को शिक्षा का अभिन्न अंग बनाया जाना चाहिए, जिससे युवा पीढ़ी अपनी विरासत से जुड़ सके।

कलाकारों ने निभाए ऐतिहासिक किरदार

नाटक में अंजना राव ने हीरादे चौहान एवं पन्नाधाय की भूमिकाओं को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। वहीं सृष्टि पांडे ने मीराबाई और महारानी पद्मिनी के सशक्त अभिनय से चित्तौड़ की गौरवगाथा को मंच पर सजीव कर दिया।

नाटक में शक्तावत बल्लू सिंह और जैत सिंह चुंडावत के त्याग को बच्चों द्वारा उंठाला की घटना के माध्यम से अत्यंत मार्मिक रूप में दर्शाया गया। बच्चों के अभिनय में चंदन और उदय सिंह से जुड़े दृश्य दर्शकों को विशेष रूप से प्रभावित कर गए।

सांस्कृतिक नाटकों से बढ़ती है जनचेतना

विशिष्ट अतिथि कलड़वास चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष गिरीश शर्मा, भाजपा जिला महामंत्री देवीलाल सालवी एवं डॉ. पंकज बोराणा ने कहा कि ऐसे नाटकों से जनचेतना का विकास होता है और नई पीढ़ी अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ती है।

सम्मान व आयोजन की रूपरेखा

कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत संस्था की सचिव राजेश्वरी राणावत ने किया। नाटक के निर्देशक एवं परिकल्पनाकार डॉ. शिवदान सिंह जोलावास ने संप महोत्सव की अवधारणा और उद्देश्य पर प्रकाश डाला। संप सम्मान के अंतर्गत संयुक्त परिवार में रहने वाले पुष्कर निवासी डॉ. पुष्कर लोहार, इंजीनियर हिमांशु गुप्ता एवं योगेश कुमावत का अभिनंदन किया गया।

तीन दिवसीय महोत्सव का भव्य आगाज़

तीन दिवसीय इस महोत्सव के दौरान स्टैंड-अप कॉमेडी एवं फिल्मों का भी प्रदर्शन किया जाएगा। महोत्सव की शुरुआत उत्साहपूर्ण वातावरण में हुई, जहाँ कलाकारों के साथ दर्शकों का जोश भी देखते ही बनता था। संगीत, नृत्य और अभिनय की इस सशक्त प्रस्तुति को वरिष्ठ रंगकर्मी दीपक दीक्षित, प्रो. अशोक सोनी, प्रो. दीपक माहेश्वरी सहित अनेक कला प्रेमियों ने सराहा।

#RajasthanLokVirasat #SindoorPlay #UdaipurNews #UdaipurTimesNews #UdaipurTimes #UdaipurTimesOfficial #UdaipurCulture #RajasthanCulture  #MewarHeritage #SamorBagh #FolkTheatre #CulturalFestivalRajasthan

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal