राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भारती परीक्षा का परिणाम जारी


राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भारती परीक्षा का परिणाम जारी

राजस्थान पुलिस बोर्ड ने हाल ही में हुई राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भारती परीक्षा का परिणाम आज जारी कर दिया है

 

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भारती परीक्षा का परिणाम जारी

राजस्थान पुलिस बोर्ड ने हाल ही में हुई राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भारती परीक्षा का परिणाम आज जारी कर दिया है.

गत दिनों में इस परीक्षा और कई अन्य परीक्षा के चलते अभी केन्द्रों पर internet सुविधा बंद कर दी गई थी जिसकी वजह से आम जन को काफी परेशानी हुई.  यह सरकार ने नक़ल कि समस्या को देखते हुए किया था.  इस पर कई प्रतिक्रियाएं भी आई.

उम्मीदवार राजस्थान पुलिस कि ऑफिशियल website पर परिनाम देख सकते हैं.  अभी खबर लिखते वक़्त website पर सामान्य  अधिक traffic होने कि वजह से website लोड होने में समय लगा रही है या फिर error दे रही है.

उम्मीदवार घबराए नहीं और रात में 10 से सुबह 8 बजे तक भी परिणाम देख सकते हैं.

UT मोबाइल App यहाँ से Download करें

शारीरिक कौशल कि परीक्षा (PET)

सफल उम्मीदवारों को शारीरिक परीक्षा (PET) के लिए बुलाया जाएगा, जहाँ उन्हें अपने शारीरिक स्वस्थता का प्रमाण देना होगा और 5km कि दौड़ लगानी होगी.  मर्द और औरतों कि दौडें अलग अलग होंगी और समय के अनुसार उन्हें अंक दिए जाएँगे.  अंक इस प्रकार दी जाएँगे:

मर्द: 20 मिनट तक में दौड़ पूरी करने पर 15 अंक; 20 मिनट से अधिक मगर 22 मिनट तक में दौड़ पूरी करने पर 10 अंक; 22 मिनट से अधिक मगर 25 मिनट तक में दौड़ पूरी करने पर 5 अंक

औरतें: 26 मिनट तक में दौड़ पूरी करने पर 15 अंक; 26 मिनट से अधिक मगर 28 मिनट तक में दौड़ पूरी करने पर 10 अंक; 28 मिनट से अधिक मगर 30 मिनट तक में दौड़ पूरी करने पर 5 अंक

Read this news in English

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal