राजस्थान राज्य जूनियर पुरुष एवं महिला पॉवरलिफ्टिंग प्रतियोगिता कल से

राजस्थान राज्य जूनियर पुरुष एवं महिला पॉवरलिफ्टिंग प्रतियोगिता कल से

जिला पॉवरलिफ्टिंग संघ उदयपुर के तत्वावधान में दिनांक 6 से 7 अक्टूबर तक स्थानीय लव-कुश इनडोर स्टेडियम में राजस्थान राज्य जूनियर पुरुष एवं महिला पॉवरलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा। यह जानकारी देते हुए जिला पॉवरलिफ्टिंग संघ के सचिव विनोद साहू ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में पुरुष व महिला दोनों वर्गों में आयोजित होगी।

 

राजस्थान राज्य जूनियर पुरुष एवं महिला पॉवरलिफ्टिंग प्रतियोगिता कल से

जिला पॉवरलिफ्टिंग संघ उदयपुर के तत्वावधान में दिनांक 6 से 7 अक्टूबर तक स्थानीय लव-कुश इनडोर स्टेडियम में राजस्थान राज्य जूनियर पुरुष एवं महिला पॉवरलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा। यह जानकारी देते हुए जिला पॉवरलिफ्टिंग संघ के सचिव विनोद साहू ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में पुरुष व महिला दोनों वर्गों में आयोजित होगी।

उक्त प्रतियोगिता में 23 वर्ष तक की आयु के प्रतियोगी भाग लेंगे। प्रतियोगिता में 16 जिलो के 150 से अधिक खिलाडी भाग लेंगे जिसमे बीकानेर, गंगानगर, जोधपुर, अलवर, दौसा, धोलपुर, भीलवाडा, कोटा, बारा, नागौर, झुंझुनू, पाली, सीकर, जयपुर एवं मेजबान उदयपुर सहित कई जिलो की टीमे भाग लेगी। विजेता खिलाडियों को स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक सहित स्मृति चिह्न प्रदान किये जायेंगे। प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाडी को स्ट्रोंग मेन ऑफ़ राजस्थान व महिला खिलाडी को स्ट्रोंग वीमन ऑफ़ राजस्थान का ख़िताब दिया जायेगा।

साहू ने बताया कि प्रतियोगिता की सारी तैयारिया पूरी कर ली गई है, तकनीकी समिति के चेयरमैन खेल अधिकारी अमृत कल्याणी होंगे। खिलाडी के आयु प्रमाण पत्र की जाँच समिति का चेयरमैन कमलेश शर्मा होंगे। भोजन समिति के प्रभारी अब्दुल हाफीज़ होंगे। स्वागत समिति के चेयरमैन चंद्रेश सोनी, सदस्य दिनेश व्यास, भूपेंद्र व्यास, दिव्यांश सोनी होंगे।

जिला संघ के अध्यक्ष भगवान वैष्णव ने बताया कि प्रतियोगिता का उदघाटन कल सुबह 10.00 बजे होगा, समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महा सचिव जगदीश राज श्रीमाली होंगे, अध्यक्षता देहात कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लाल सिंह झाला करेंगे। विशिष्ठ अतिथि समाज सेवी अजय अग्रवाल, अम्बालाल साहू, फतहसिंह राठौर होंगे। प्रतियोगिता के आधार पर राज्य टीम का चयन किया जायेगा, चयनित टीम 21 से 25 अक्टूबर तक पटयाला (पंजाब) में आयोजित होने वाली नेशनल जूनियर पॉवरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में राज्य टीम का नेतृत्व करेंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये राज्य संघ के अध्यक्ष हनुमान प्रसाद पुरोहित कल सुबह उदयपुर पहुचेंगे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal