राजस्थान स्टेट सीनियर तैराकी प्रतियोगिता का समापन

राजस्थान स्टेट सीनियर तैराकी प्रतियोगिता का समापन

उदयपुर तैराकी संघ के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय राजस्थान स्टेट सीनियर तैराकी प्रतियोगिता का समापन रविवार को भव्य पारितोषिक वितरण समारोह के साथ हुआ। तीन दिवसीय प्रतियोगिता की जनरल चेम्पियनशिप महिला और पुरूष दोनो ही वर्ग मे जयपुर के नाम रही।

 
राजस्थान स्टेट सीनियर तैराकी प्रतियोगिता का समापन
उदयपुर तैराकी संघ के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय राजस्थान स्टेट सीनियर तैराकी प्रतियोगिता का समापन रविवार को भव्य पारितोषिक वितरण समारोह के साथ हुआ। तीन दिवसीय प्रतियोगिता की जनरल चेम्पियनशिप महिला और पुरूष दोनो ही वर्ग मे जयपुर के नाम रही।

राजस्थान तैराकी संघ के सचिव चन्द्रगुप्त सिंह चौहान ने बताया कि तीसरे दिन की प्रतिस्पद्र्धाओं मे सीकर के अंकित राठौड ने 100 मीटर बटर फ्लाई, तनिश कासवान ने 200 मीटर फ्रि स्टाईल व 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्राक, जयपुर की वैभवी ने 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्राक महिला वर्ग, जयपुर के रॉबिन सिंह ने 50 मीटर फ्रि स्टाईल मे नये किर्तिमान स्थापित किये। इसके साथ ही व्यक्तिगम चेम्पियनशिप महिला वर्ग मे भीलवाडा की फिरदौस कायमखानी ने 5 और पुरूष वर्ग मे व्यक्तिगत चेम्पियन मे तनिश कासवान ने 5 गोल्ड मैडल प्राप्त किये। इस दिन दिवसीय प्रतियोगिता मे कुल 19 नये किर्तिमान स्थापित हुए।
अतिथियों ने दिये विजेताओं को मैडल
समापन अवसर पर हुई तैराकी प्रतिस्पद्र्धाओं मे विजेता जयपुर टीम सहित अन्य रिकॉर्ड होल्डर तैराको को समापन समारोह के मुख्य अतिथि एमपीयूटी कुलपति उमा शंकर शर्मा, समारोह अध्यक्ष पूर्व सांसद रघुवीर मीणा, जिला खेल अधिकारी ललित सिंह झाला, राजस्थान तैराकी संघ के अध्यक्ष अनिल व्यास, राजस्थान क्रिडा परिषद के कोच महेश पालीवाल, साईं कोच दिलीप सिंह चौहान, भाजपा उपाध्यक्ष चतर सिंह राठौड़, पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, बी.एन. संस्थान सचिव प्रो. महेन्द्र सिंह आगरिया, प्रमोद सामर, प्रदीप कुमावत, लक्ष्मी नारायण पंड्या, प्रदीप आमेटा, श्रृद्धा गटृानी आदि ने स्वर्ण, रजत ओर कांस्य पदक प्रदान कर हौंसला बढ़ाया।
राजस्थान स्टेट सीनियर तैराकी प्रतियोगिता का समापन

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal