राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय, उदयपुर संभाग स्तर का धरना 17 दिसम्बर को जयपुर में


राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय, उदयपुर संभाग स्तर का धरना 17 दिसम्बर को जयपुर में

जिला मंत्री, चन्द्रप्रकाश मेहता ने बताया कि राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की स्थायी समिति बैठक दिनांक 17.11.2012 के निर्णय अनुसार 17 दिसम्बर, 2012 को उदयपुर संभाग, सचिवालय के पास उद्योग मैदान जयपुर पर धरना देगा।

 

जिला मंत्री, चन्द्रप्रकाश मेहता ने बताया कि राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की स्थायी समिति बैठक दिनांक 17.11.2012 के निर्णय अनुसार 17 दिसम्बर, 2012 को उदयपुर संभाग, सचिवालय के पास उद्योग मैदान जयपुर पर धरना देगा।

मुख्य अतिथि व्यास ने अपने सम्बोधन में 5 सूत्री मांग पत्र के बारे में बताया –

चुनाव घोषणा पत्र में किये गये वायदे के अनुसार शिक्षकों को केन्द्र के अनुरूप

  • जनवरी, 2006 से वेतनमान, ग्रेड पे एवं अन्य सुविधाओं के परिलाभ दिये जाएं।
  • वर्तमान में कार्यरत पद पर पूर्ण लाभ दिया जावे और पातेय वेतनव्यवस्थार्थ पदोन्नती की व्यवस्था समाप्त की जावे।
  • शिक्षा अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत विधालयों में शिक्षकों सहित सभी अपेक्षित आधारभूत व्यवस्थाऐं उपलब्ध करार्इ जावें और अव्यवहारिक प्रावधानों की पुन: समीक्षा की जावे।
  • बोर्ड परीक्षा व्यवस्थाओं के संचालन व्यय में आर्इ कमी के बावजूद परीक्षा शुल्क में की गर्इ बढोतरी को तत्काल वापस लिया जावे।
  • शिक्षा विभाग में स्पष्ट स्थानान्तरण समानीकरण के नियम बनाये जावें।

साथ ही अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक सम्मेलन महासंघ के तत्वावधान में कक्षा 6 से 8 तथा कक्षा 9 से 12 दो वर्गों की श्री विवेकानन्द सार्थ सती पर समर्थ भारत प्रतियोगिता दिनांक 31 जनवरी 2013 को आयोजित कराने के लिए कार्यकर्ताओं का अव्व्वाहन किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags