नेशनल सीनियर पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में राजस्थान टीम घोषित
केरल में एल्लेप्पी शहर के टाउन हॉल में 14 से 19 अगस्त तक आयोजित होने वाली नेशनल सीनियर पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप मे भाग लेने वाली राजस्थान टीम की घोषणा करते हुए राजस्थान राज्य पॉवरलिफ्टिंग संघ के सचिव विनोद साहू ने बताया की राजस्थान टीम का नेतृत्व का इंटरनेशनल पॉवर लिफ्टर दिव्यांश सोनी करेगा
Divyansh Soni – Captain- Rajasthan State Powerlifting Team
केरल में एल्लेप्पी शहर के टाउन हॉल में 14 से 19 अगस्त तक आयोजित होने वाली नेशनल सीनियर पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप मे भाग लेने वाली राजस्थान टीम की घोषणा करते हुए राजस्थान राज्य पॉवरलिफ्टिंग संघ के सचिव विनोद साहू ने बताया की राजस्थान टीम का नेतृत्व का इंटरनेशनल पॉवर लिफ्टर दिव्यांश सोनी करेगा।
राज्य पॉवर लिफ्टिंग टीम इस प्रकार हे:-
पुरुष टीम:- दिव्यांश सोनी (कप्तान), कमलेश शर्मा (उदयपुर), मोहित, सुमित कुमार, राहुल शर्मा, परबजीत सिंह, हरचरण सिंह, मनोज कुमार (श्री गंगानगर), आशीष ओझा (बीकानेर), अजय धामेजा (कोटा), लोकेश कुमार, पवन कुमावत, सुरेश कुमावत (जयपुर)
महिला टीम:- महाराणा प्रताप पुरस्कार विजेता माला सुखवाल, राजकुमारी यादव (उदयपुर), मुस्कान वत्स, नर्बदा सेन (बीकानेर), रितु (सीकर), अर्चना चौधरी, नेहा कुमारी (अलवर ), रजनी उपाध्याय, नीतू (जयपुर ) जेनीस जोसफ, मनीषा प्रजापत (जोधपुर) को राजस्थान टीम मे शामिल किया गया है।
Taem Manager – Vinod Sahu
टीम मेनेजर विनोद साहू होंगे एवंम टीम के कोच गुरु वशिष्ठ अवार्ड विजेता अमृत कल्याणी होंगे। राज्य टीम कल शुक्रवार को केरल के लिये रवाना होगी साथ ही नेशनल सीनियर पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप मे राज्य संघ के सचिव एवंम इंटरनेशनल रेफ़री विनोद साहू को चैंपियनशिप मे चीफ जूरी एवंम मुख्य निर्णायक बनाया गया हे। साहू पूर्व मे भी कई इंटरनेशनल एवंम नेशनल चैंपियनशिप मे मुख्य निर्णायक की भूमिका निभा चुके हे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal