एशिया कराटे कप चेम्पयनशिप में राजस्थान टीम को मिले पदक
दिल्ली के तालकोटरा स्टेडियम मे 3 से 5 मर्इ 2013 मे आयोजित हुये तीसरे एशिया कप कराटे चेम्पयनशिप में राजस्थान की कराटे टीम ने शानदार प्रदर्शन कर एक रजत व तीन कांस्य पदक हासिल किये।
दिल्ली के तालकोटरा स्टेडियम मे 3 से 5 मर्इ 2013 मे आयोजित हुये तीसरे एशिया कप कराटे चेम्पयनशिप में राजस्थान की कराटे टीम ने शानदार प्रदर्शन कर एक रजत व तीन कांस्य पदक हासिल किये।
राजस्थान कार्इ-कराटे संघ के मुख्य सचिव हरीश कुमार सांवरीया ने बताया कि सब जुनियर वर्ग में राज चपलोत ने शानदार प्रदर्शन करके रजत पदक जीता और कुशाग्र उपाध्याय, अर्थव गोयल व कुणाल सिंह राठौड ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।
चेम्पियशिप के दौरान राजस्थान टीम के बाकी खिलाडि़यों का प्रदर्शन भी अच्छा रहा। राजस्थान कराटे टीम के कोच शिव थापा और टीम मेंनेजर रिनी जैन थे।
इस चेम्पयनशिप मे 15 एशियन देश जापान, मकाउ, मलेशिया, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, भुटान, सिंगापुर, र्इरान, फिलीपींस, युएर्इ, होंगकोंग और भारत के 1500 कराट़े खिलाड़ीयों ने हिस्सा लिया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal